3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में आज तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 6,984 नए केस सामने आए हैं, जो मंगलवार को आए आंकड़ों की तुलना में 20.7 प्रतिशत ज्यादा है. मंगलवार को 5,784 नए मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 247 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,76,135 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 8,168 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,41,46,931 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस भी घट गए हैं. देश में फिलहाल 87,562 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों की तुलना में एक प्रतिशत से कम है. मौजूदा समय में एक्टिव केस 0.25 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.  रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत पर है. दैनिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत पर है.

Dec 15, 2021 21:19 (IST)
महाराष्ट्र के बुलढाना में ‘ओमिक्रॉन’, के पहले मामले की पुष्टि
महाराष्ट्र के बुलढाना में बुधवार को कोरोना वायरस के 'ओमिक्रॉन' वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई. दुबई से लौटे 67 वर्षीय बुजुर्ग के इस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि इसी के साथ राज्य में 'ओमिक्रॉन' के मामले बढ़कर 29 हो गए हैं. बुलढाना के आवासीय उपकलेक्टर दिनेश गीते ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक स्थानीय निवासी हैं और वह तीन दिसंबर को दुबई से बुलढाना लौटे थे. वह आठ दिसंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.
Dec 15, 2021 20:50 (IST)
दिल्ली में कोविड के 57 नए मामले, संक्रमण दर 0.10 फीसदी हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा संक्रमण 0.10 फीसदी पहुंच गई जो एक दिन पहले 0.9 प्रतिशत थी. हालांकि किसी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई. दिल्ली में इस महीने में अबतक दो कोविड मरीजों की मौत हुई है. नवंबर में संक्रामक रोग से सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की जान गई थी.
Dec 15, 2021 20:38 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 317 नये मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 317 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 30,01,251 हो गए जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 38,277 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसके अलावा, 301 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके बाद राज्य में अब तक इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 29,55,766 हो गई. राज्य में फिलहाल 7,179 मरीजों का इस बीमारी के लिए इलाज चल रहा है.
Dec 15, 2021 16:15 (IST)
वैज्ञानिकों ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने वाला अणु विकसित किया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, वैज्ञानिकों ने एक नया अणु विकसित किया है जो सार्स-कोव-2 वायरस (कोरोना वायरस) की सतह में मिल जाता है और वायरस को मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमण को फैलने से रोकता है. डेनमार्क में आरहुस विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि यह अणु सस्ता है और इसका निर्माण कोविड-19 से होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए फिलहाल इस्तेमाल की जा रही एंटीबॉडी से आसान है और यह संक्रामक संक्रमण को रैपिड एंटीजन जांच से पकड़ सकता है.
Dec 15, 2021 16:12 (IST)
करण जौहर की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, फिल्मकार करण जौहर ने बुधवार को मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि दोस्तों के साथ उनकी मुलाकात एक बड़ी ''पार्टी'' थी और उसमें शामिल कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. करण ने सोशल मीडिया ऐप इंटाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. उन्होंने लिखा, ''मैंने और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराई और ईश्वर की कृपा से सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.''
Dec 15, 2021 15:03 (IST)
COVID-19 India: तेलंगाना पहुंचे दो विदेशी नागरिक ओमिक्रोन से संक्रमित
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों में इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं. दोनों के जांच के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची केन्या की 24 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा सोमालिया का 23 वर्षीय एक युवक भी ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है.

 (भाषा)
Advertisement
Dec 15, 2021 13:15 (IST)
Coronavirus Updates: ओमिक्रॉन के खिलाफ सतर्कता बरतनी चाहिए- कर्नाटक के मंत्री
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत ही संक्रामक है. हम सतर्कता बनाए रखनी चाहिए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. हम इस पर परामर्श और नियम पारित करेंगे. (ANI)
Dec 15, 2021 11:58 (IST)
Coronavirus Live Updates: केरल में 3000 से ज्यादा केस, 28 मौतें
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश में दर्ज किए गए 6,984 नए मामलों और 247 मौतों में से केरल में 3,377 नए COVID19 मामले और 28 मौतें दर्ज़ की गई.
Advertisement
Dec 15, 2021 10:55 (IST)
कोविड-19 अपडेट: डेली पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से कम
दैनिक संक्रमण दर - 0.59 प्रतिशत
साप्ताहिक संक्रमण दर - 0.67 प्रतिशत

(एनडीटीवी संवाददाता)

Dec 15, 2021 10:04 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड-19 से 24 घंटे में 247 मौतें
एक दिन में कोरोना से मौतें- 247

भारत में कोरोना के एक्टिव केस- 87,562

रिकवरी रेट- 98.38 प्रतिशत 

(एनडीटीवी संवाददाता)

Advertisement
Dec 15, 2021 09:58 (IST)
COVID-19 India: 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मरीज ठीक
पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के नए मामले- 6,984

बीते 24 घंटे में ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या- 8,168 

अब तक ठीक हुए मरीज- 3,41,46,931

(एनडीटीवी संवाददाता)
Dec 15, 2021 09:55 (IST)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में टीके की 68 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 68,89,025
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 1,34,61,14,483

Advertisement
Dec 15, 2021 08:49 (IST)
Coronavirus Live Updates: ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है, WHO ने चेताया
ओमिक्रान वेरिएंट को लेकर लगातार सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है क्योंकि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इतनी तेजी से किसी भी वेरिएंट को उन्होंने फैलते हुए नहीं देखा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादातर देशों में हो सकता है. अब तक 77 देशों ने ओमिक्रॉन के मामलों की जानकारी दी है.  (एनडीटीवी)
Dec 15, 2021 06:06 (IST)
एएनआई के मुताबिक केरल में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 3,377 नए मामले सामने आए, 4073 मरीज ठीक हो गए और 28 लोगों की मौत हो गई. केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 146 मौतों को कोविड की मृत्यु सूची में जोड़ा गया है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 43, 344 हो गई है. सक्रिय मामले 35,410 हैं.
Dec 15, 2021 06:03 (IST)
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक  में कोविड के 263 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के सात मरीजों की मौत हो गई है और 327 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस 7, 165 हैं.
Dec 15, 2021 06:01 (IST)
गुजरात सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने लगभग 22,000 ऐसे मामलों में प्रत्येक के परिजन को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया है, जहां मरीजों की मौत कोविड-19 से जुड़ी पाई गई थी जब​​कि इसका आधिकारिक आंकड़ा वर्तमान में भी 10,100 है. सरकार ने यह मुआवजा उच्चतम न्यायालय द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित मौतों को परिभाषित करने में किए गए परिवर्तनों का हवाला देते हुए दिया है.
Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News