3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के दैनिक मामलों (Corona Daily Cases) में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं. कल कोरोना के 2.47 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए थे. वहीं देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर के 5,753 हो गए हैं. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 4.83 फीसद की बढोतरी हुई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर के 12,72,073 तक पहुंच गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 3.48 फीसद तक पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या पिछले 24 घंटे में 1,09,345 पहुंच गई है, जिसके बाद कुल 3,48,24,706 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. साथ ही रिकवरी रेट 95.20 फीसद पर पहुंच गई है. 

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

Jan 14, 2022 21:34 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,755 नए मामले
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,755 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,19,228 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई और राज्य में मरने वालों की संख्या 10,543 पर स्थिर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 21,387 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 1020 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,87,298 हो चुकी है.(भाषा)
Jan 14, 2022 20:12 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के 11317 नए मामले सामने आए
बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में कोविड-19 के 11317 नए मामले सामने आए. यह संख्या एक दिन पहले सामने आए मामलों से 17.60 प्रतिशत कम है. कोविड से वहीं नौ और मरीजों की मौत हो गई है. (भाषा)
Jan 14, 2022 19:41 (IST)
दिल्ली में जिन कोविड संक्रमित बच्चों की मौत हुई, उनको पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं थीं: सत्येंद्र जैन
PTI के अनुसार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि नौ जनवरी से 12 जनवरी के बीच जिन सात बच्चों की मौत कोरोना वायरस से हुई वे पुरानी बीमारियों के ग्रस्त थे. मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में मौजूदा लहर में कोरोन वायरस संक्रमण से मरने वालों में से 75 प्रतिशत से अधिक अशिक्षित थे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 9 जनवरी से 12 जनवरी के बीच मरने वाले 97 कोरोनो वायरस रोगियों में से 70 का टीकाकरण नहीं हुआ था, जबकि 19 ने पहला डोज लगवाया था. उनमें से केवल आठ ऐसे थे जिनको टीके की दोनों डोज लगी थीं.
Jan 14, 2022 19:22 (IST)
तमिलनाडु सरकार ने अफसरों से कहा, कोविड से मौतों को रोकें
पीटीआई के मुताबिक तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को जिलों और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों को COVID-19 की मौजूदा लहर के दौरान कम मृत्यु दर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर निरंतर जागरूकता पर जोर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि नए कोविड -19 मामलों में हालिया वृद्धि के लिए कोविड -19 के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार हैं.
Jan 14, 2022 17:31 (IST)
लद्दाख में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए
समाचार एजेंसी भाषा ने खबर दी है कि लद्दाख में कोविड​-19 के 124 नए मामले सामने आए हैं. लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 598 हो गई है. इस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 22,773 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख के अस्पतालों से 28 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि 124 नए मामलों में से 104 लेह जिले से और 20 कारगिल से सामने आए हैं.
Jan 14, 2022 17:19 (IST)
केरल सरकार ने 9वीं कक्षा तक की ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित कीं 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर केरल सरकार ने 9वीं कक्षा तक की ऑफलाइन कक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि आज हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. 
Advertisement
Jan 14, 2022 16:42 (IST)
एएनआई के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक स्पष्टीकरण जारी किया है कि महाराष्ट्र में COVID-19 वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. राज्य के पास कोवैक्सीन की 24 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध हैं और उसे आज अतिरिक्त 6.35 लाख खुराक प्राप्त हुई हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MHFW) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार टीकों की कमी के कारण राज्य में टीकाकरण की गति को बढ़ाने में असमर्थ है. मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह की खबरें गलत हैं.
Jan 14, 2022 16:25 (IST)
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. सभी राजनीतिक और धार्मिक सभाओं और मेलों पर प्रतिबंध लगेगा. मकर संक्रांति 'स्नान' पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
Advertisement
Jan 14, 2022 15:03 (IST)
उप्र स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए ठीक से तैयार नहीं है: एनजीटी
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) कोविड-19 रोगियों के जैव-चिकित्सा अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए ठीक से तैयार नहीं हैं. (भाषा) 
Jan 14, 2022 14:21 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 10,273 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 10,273 नए मामले आए जो एक दिन पहले के मुकाबले 214 अधिक है. इसी के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,11,879 हो गई है. गत 24 घंटे के दौरान चार मरीजों की संक्रमण से मौत हुई. (भाषा) 
Advertisement
Jan 14, 2022 13:57 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 1471 नए मामले आए, संक्रमण दर में भी वृद्धि
पुडुचेरी में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,471 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,337 हो गई है. संक्रमण दर भी बढ़कर 26.44 प्रतिशत के मुकाबले 28.47 प्रतिशत हो गई है. (भाषा)
Jan 14, 2022 13:29 (IST)
राज्य चुनाव आयोग बंगाल निकाय चुनाव टालने की संभावनाएं तलाशे: उच्च न्यायालय
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार नगर निगमों में निकाय चुनाव चार से छह सप्ताह के लिए स्थगित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा है. 
Advertisement
Jan 14, 2022 12:33 (IST)
देश में 12.72 लाख हुई सक्रिय मरीजों की संख्‍या, 220 दिनों में सर्वाधिक
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सक्रिय मरीज बढ़कर 12,72,073 हो गए हैं, यह संख्‍या 220 दिनों में सर्वाधिक है. (भाषा)

Jan 14, 2022 11:46 (IST)
अफ्रीका में ओमीक्रोन से आई महामारी की चौथी लहर छह सप्ताह बाद अब थम रही है: डल्ब्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)ने कहा है कि अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से आई चौथी लहर अब थमती प्रतीत हो रही है. छह सप्ताह तक मामलों में तेजी के बाद इनमें गिरावट आनी शुरू हो गई है. 
Jan 14, 2022 11:44 (IST)
ओडिशा में सामान्य रोगियों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सामान्य रोगियों को चिकित्सकीय सेवाओं के लिए अस्पतालों में जाने से स्वास्थ्य संबंधी खतरों के कारण ओडिशा सरकार ने ऐसे रोगियों के लिए टेलीमेडिसिन  सेवा शुरू की है. (भाषा) 
Jan 14, 2022 11:15 (IST)
देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 239 दिनों में सबसे अधिक
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,64,202 नए मामले आए हैं, जो 239 दिनों में सबसे अधिक है. इन नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,65,82,129 हो गई है. इसमें इस घातक वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 5,753 मामले शामिल हैं. (भाषा)
Jan 14, 2022 10:27 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 68 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,465 हो गई. संक्रमित पाए गए 68 लोगों में से 38 ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 30 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए. (भाषा) 
Jan 14, 2022 10:01 (IST)
देश ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 5,753 पहुंचे
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर के 5,753 हो गए हैं. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 4.83 फीसद की बढोतरी हुई है. 

Jan 14, 2022 09:09 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.64 लाख नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 14.78% पर
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.64 लाख नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर के 14.78 फीसद पहुंच गई है. 

Jan 14, 2022 06:03 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी. झारखंड में आज लगातार दसवें दिन कोरोना विस्फोट जारी रहा और सिर्फ 24 घंटों में राजधानी रांची में 1,295, जमशेदपुर में 906 कोरोना संक्रमित लोग मिले जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल 4,000 नये मामले दर्ज किये गये. (भाषा) 
Jan 14, 2022 06:03 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत, 6 हजार से अधिक नये मामले
पंजाब में गुरुवार को कोविड-19 से छह और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 6,083 नए मामले सामने आए. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,42,182 तथा महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 16,708 हो गई है. संक्रमण की वजह से पटियाला, अमृतसर, होशियारपुर, लुधियाना, पठानकोट और मोहाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण दर 17.02 प्रतिशत है. (भाषा) 
Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment