देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. मई महीने की शुरुआत में चार लाख से ऊपर पहुंचने वाले नए मामले अब एक लाख से नीचे आ गए हैं. हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना के 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3303 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के आज आए नए मामले पिछले 71 दिनों में से सबसे कम हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,32,062 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा (2,80,43,446) लोग महामारी से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली संख्या अधिक रहने से एक्टिव मरीजों की संख्या घटी है. देश में फिलहाल 10,26,159 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 420 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 1,62,468 हो गई. वहीं, 14 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,928 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए और सात अन्य लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित छह और मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 11,584 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,98,214 हो गई जबकि 206 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,181 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 308 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 308 नये मामले आये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में रविवार को कोविड-19 के 305 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,906 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान छह मरीजों की जान संक्रमण से चली गई. इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 733 हो गई.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया. (ANI)