3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,091 नए केस सामने आए हैं. ये मामले बुधवार की तुलना में 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं. रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,878 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,00,925 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 38 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.18% है जो कि पिछले 48 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 340 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. कोरोना से अब तक कुल 4,62,189 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 57,54,817 कोरोना डोज लगाई गई हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,10,23,34,225 पहुंच गया है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में लगातार 34 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 137 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Nov 11, 2021 16:33 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले, दो रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 10,44,699 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Nov 11, 2021 16:02 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नये मामले, अभी तक कुल 1,28,332 लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,332 हो गई है. केन्द्र शासित प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है. बुधवार को 39 नये मामले आए थे.
Nov 11, 2021 14:59 (IST)
देश में मरीजों के ठीक होने की राष्‍ट्रीय दर 98.25 फीसद
देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 
Nov 11, 2021 14:40 (IST)
देश में पिछले 34 दिन में 20 हजार से कम मामले
देश में लगातार 34 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 137 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. 
Nov 11, 2021 14:09 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 340 लोगों की मौत
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 340 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़कर 4,62,189 हो गई. 
Nov 11, 2021 12:57 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया, जिससे संक्रमितों की संख्या 7,665 बनी हुई है. साथ ही इस अवधि में किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 129 बनी हुई है. (भाषा) 

Advertisement
Nov 11, 2021 12:11 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 531 नए मामले, संक्रमण दर 11.11 फीसदी
मिजोरम में कोविड-19 के 531 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,917 हो गई. इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों की संख्या 456 बनी हुई है. (भाषा) 
Nov 11, 2021 11:13 (IST)
कोरोना से 13,878 लोग 24 घंटे में ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 13,878 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,00,925 हो गई है. 

Advertisement
Nov 11, 2021 10:46 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 155 नए मामले, दो मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 155 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5,67,157 हो गई है जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,549 पर पहुंच गई है. (भाषा) 
Nov 11, 2021 09:48 (IST)
भारत में पिछले 24 घंटे में 13,091 नए कोविड केस, कल से 14.2 फीसदी ज़्यादा
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,091 नए केस सामने आए हैं. कल के मुकाबले आज कोरोना के दैनिक मामलों में 14.2 फीसद की बढोतरी हुई है. 

Advertisement
Nov 11, 2021 08:51 (IST)
देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की 110.18 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं : सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या 110.18 करोड़ को पार कर गई है. देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. (भाषा) 

Nov 11, 2021 05:17 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 54 नए मामले, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. दिल्ली में कोविड के कारण अक्टूबर में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रामक रोग ने सितंबर में पांच संक्रमितों की जान ली थी. वहीं नवंबर में अबतक संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया है. (भाषा) 
Advertisement
Nov 11, 2021 05:16 (IST)
कोविड-19 : कर्नाटक में संक्रमण से नौ लोगों की मौत, 328 नये मामले
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले आए हैं और संक्रमण से और नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक कुल 29,90,856 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 38,131 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 828 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी तक कुल 27,11,584 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 36,247 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. (भाषा) 
Nov 11, 2021 05:14 (IST)
कोरोना काल में किसी भी शासनाध्यक्ष ने नागरिकों से वैसा संपर्क नहीं किया, जैसा पीएम मोदी ने किया : सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के किसी भी शासनाध्यक्ष ने कोरोना काल में अपने नागरिकों के साथ वैसा संपर्क नहीं स्थापित किया, जैसा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. सीएम योगी ने कहा, ''पीएम मोदी ने उस समय न केवल लोगों की जानें बचाने की चिंता की, बल्कि उनकी जीविका के लिए पूरा जोर लगाया. निर्धन, गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन पाने वालों, जन-धन खाताधारी महिलाओं, किसानों आदि के खातों में धनराशि की व्यवस्था की. उन्होंने आत्मनिर्भरता का नारा भी दिया.'' (भाषा) 
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer