3 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 9,419 नए केस सामने आए और159 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.36% है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 8,251 लोग कोरोना से ठीक हुए अब तक कुल 3,40,97,388 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 0.73% है जो कि पिछले 66 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.74% है जो कि पिछले 25 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 80,86,910 डोज  दी गई, अब तक कुल वैक्सीनेशन  1,30,39,32,286 हो चुका है.

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi 
 

Dec 09, 2021 23:55 (IST)
ओमिक्रॉन की एंट्री के बीच महाराष्‍ट्र ने बढ़ाई चिंता, कुछ शहरों में R वैल्‍यू 1 के पार, जानें क्‍या हैं इसके मायने..
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट Omicron (ओमिक्रॉन) की एंट्री के बीच, महाराष्ट्र में कोविड का 'R काउंट'1 के बिल्कुल क़रीब पहुंच गया है. मुंबई-पुणे-ठाणे में यह 1 के पार है! R वैल्‍यू या R काउंट, उन लोगों की संख्‍या को बताती है जो कोविड पॉजिटिव व्‍यक्ति के संपर्क में आंकर संक्रमित हो सकते हैं. देश में फ़िलहाल R वैल्‍यू एक से नीचे है लेकिन कुछ बड़े शहरों में यह बढ़ रही है.
Dec 09, 2021 22:53 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 789 नए मामले, सात लोगों की मौत, ओमीक्रोन का नया मामला नहीं
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 789 नए मामले आए और सात लोगों की मौत हो गई, हालांकि पिछले 24 घंटे में ओमीक्रोन स्वरूप का कोई मामला नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
Dec 09, 2021 16:57 (IST)
कर्नाटक सरकार कोविड पाबंदियों पर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगी: बोम्मई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के नए समूह (क्लस्टर) उभरने और महामारी के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के खतरे के मद्देनजर संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से छात्रावासों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करने का गुरुवार को को निर्णय लिया. सरकार ने कहा कि पाबंदियां लगाने के संबंध में जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा. एक सप्ताह तक स्थिति का विश्लेषण करने के बाद रात्रि कर्फ्यू और क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी जैसे उपायों के बारे में निर्णय लिया जाएगा.
Dec 09, 2021 14:29 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 80 लाख से ज्‍यादा ने लगवाई वैक्‍सीन
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 80,86,910 लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई, जिसके बाद देश में वैक्‍सीनेशन की संख्‍या बढ़कर 1,30,39,32,286 हो गई है. 
Dec 09, 2021 14:02 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नये मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नये मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,156 हो गई. संक्रमण से 78 वर्षीय महिला की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,877 हो गई. (भाषा) 
Dec 09, 2021 12:59 (IST)
देश में अब स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 98.36 फीसद हुई
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई है, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. (भाषा)



Advertisement
Dec 09, 2021 12:44 (IST)
देश में पिछले 13 दिनों से दैनिक मामले 10 हजार से कम
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 159 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,74,111 हो गई है.  पिछले लगातार 13 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम आ रहे हैं और पिछले 165 दिन से 50,000 से कम हैं. (भाषा)
Dec 09, 2021 12:15 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,298 हो गई.  पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 280 है. (भाषा) 

Advertisement
Dec 09, 2021 11:26 (IST)
भारत में कोविड-19 के 9,419 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 94,742 हुई
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,419 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,66,241 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई है. (भाषा) 
Dec 09, 2021 10:10 (IST)
झारखंड : कोविड से मरने वालों के परिजन को 50-50 हजार रुपये देगी सरकार
झारखंड सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया है. राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,141 लोगों की मौत हुई है. (भाषा) 
Advertisement
Dec 09, 2021 09:39 (IST)
ब्रिटेन में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 131 नए मामले, सख्त नियम लागू करने की घोषणा
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 131 नए मामले आने के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वैरिएंट के प्रसार के मद्देनजर कोविड से जुड़े सख्त नियमों को लागू करने की घोषणा की. ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 568 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. (भाषा) 

Dec 09, 2021 08:49 (IST)
महाराष्ट्र के पहले ओमिक्रॉन मरीज को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई
महाराष्ट्र में ठाणे जिला निवासी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के पहले मरीज को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कल्याण डोम्बिविली नगर निगम क्षेत्र के 33 वर्षीय मरीन इंजीनियर नवंबर के अंतिम सप्ताह में दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. (भाषा) 
Advertisement
Dec 09, 2021 05:52 (IST)
झारखंड : कोविड से मरने वालों के परिजन को 50-50 हजार रुपये देगी सरकार
झारखंड सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया है. राज्य में संक्रमण से अभी तक 5,141 लोगों की मौत हुई है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस आशय की जानकारी ट्विटर पर दी. (भाषा) 
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के Resignation से कौन बनेगा Delhi का मुख्यमंत्री? | Khabron Ki Khabar | NDTV India