3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक दिन में Covid-19 केसों में 10.7 फीसदी का उछाल देखा गया है.  पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 34,960,261 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 171,830 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11,007 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, अब तक कुल 34,306,414 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 124 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना की वजह से 482,017 लोग मर चुके हैं. 
 

Jan 04, 2022 14:47 (IST)
दिल्‍ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन
दिल्‍ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़  रहे हैं. ऐसे में दिल्‍ली में लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा कि दिल्‍ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. 
Jan 04, 2022 14:16 (IST)
कोरोना के कहर के बीच AIIMS के मेडिकल स्टाफ की सर्दी की छुट्टियां रद्द
कोरोना वायरस के मामलों में आई जबरदस्त तेजी को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को तुरंत काम पर वापस लौटने को कहा है. एम्स अस्पताल ने 5 जनवरी से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश को रद्द करने की घोषणा की. 

Jan 04, 2022 13:59 (IST)
कोविड के डर से दिल्ली में नई पाबंदियां लागू, लेकिन बसें, मेट्रो चलेंगी पूरी क्षमता के साथ
दिल्ली में कोरोना को काबू करने के लिए पाबंदियों को कड़ा किया जा रहा है. कोविड के खौफ के बीच दिल्ली में नई पाबंदियां लागू की जा रही हैं. हालांकि, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी.
Jan 04, 2022 13:30 (IST)
दिल्‍ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू, लोगों से बहुत जरूरत होने पर ही बाहर निकलने की अपील
दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरत होने पर या इमरजेंसी होने पर ही बाहर निकले. 

Jan 04, 2022 12:39 (IST)
दिल्‍ली में लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू, DDMA की बैठक में लिया गया फैसला: सूत्र
दिल्‍ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. दिल्‍ली में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है. 

Jan 04, 2022 11:58 (IST)
पंजाब में रात्रिकालीन कर्फ्यू, शैक्षणिक संस्थान बंद
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने, शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने का फैसला किया. रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. (भाषा) 
Advertisement
Jan 04, 2022 11:01 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,763 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. संक्रमित पाए गए 20 लोगों में से 10 ने हाल ही में यात्रा की थी. (भाषा) 

Jan 04, 2022 10:14 (IST)
महाराष्‍ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 568 मामले सामने आए
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सर्वाधिक मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए हैं. महाराष्‍ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं. (भाषा)
Advertisement
Jan 04, 2022 09:38 (IST)
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 1892, अब तक 766 मरीज ठीक हुए
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर के 1,892 हो गई है. हालांकि ओमिक्रॉन से संक्रमित 766 मरीज ठीक भी हुए हैं. 
Jan 04, 2022 09:35 (IST)
भारत में कोविड केसों में 10.7 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 37,379 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक दिन में Covid-19 केसों में 10.7 फीसदी का उछाल देखा गया है.  पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. 
Advertisement
Jan 04, 2022 09:26 (IST)
अमेरिका में 10 लाख से ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने
अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से प्रसार के बीच सोमवार को एक ही दिन में 10 लाख से ज्‍यादा COVID-19 मामले सामने आए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह में 100 अमेरिकियों में से लगभग एक व्‍यक्ति कोरोना से पॉजिटिव हुआ है. (एएनआई)
Jan 04, 2022 08:58 (IST)
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं. 

Advertisement
Jan 04, 2022 08:00 (IST)
तिहाड़ जेल में दो कैदी, छह कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित
दिल्‍ली के तिहाड़ जेल परिसर में दो कैदी और छह जेल कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और वे पृथक-वास में हैं. जेलों में कोविड के मामले करीब पांच महीने के अंतराल के बाद आए हैं. (भाषा)
Jan 04, 2022 06:01 (IST)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर सोमवार को कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आठ से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में राव ने कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों और दवाओं की समुचित व्यवस्था की जाए और जांच किट आवश्यकता अनुसार खरीदी जाए. मुख्यमंत्री ने लोगों से ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर एहतियात बरतने को कहा.
Jan 04, 2022 06:00 (IST)
एएनआई के अनुसार पंजाब में कोरोना के 419 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 1,741 सक्रिय मामले हैं. पंजाब में 15-17 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के पहले दिन 3,071 बच्चों को कोवैक्सीन लगाई गई.
Jan 04, 2022 05:56 (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एएनआई से कहा कि राज्य में अभी तक लॉकडाउन की स्थिति नहीं है. मैंने अधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है.हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर टेस्टिंग बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
Jan 04, 2022 05:52 (IST)
एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के भिवंडी के एक आश्रम स्कूल के 28 छात्र और दो स्टाफ सदस्यों सहित 30 व्यक्ति कोविड ​​-19 से संक्रमित पाए गए हैं. ठाणे नगर निगम ने यह जानकारी दी है.
Jan 04, 2022 05:49 (IST)
गोवा की कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शेखर साल्कर ने एएनआई से कहा कि कोविड टास्क फोर्स की बैठक के बाद कक्षा 8 और 9 के लिए 26 जनवरी तक स्कूलों में भौतिक उपस्थिति बंद करने का निर्णय लिया गया है. कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों को केवल टीकाकरण के लिए आना होगा. कॉलेज भी 26 जनवरी तक बंद रहेंगे. 
Topics mentioned in this article