4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus LIVE Updates: भारत में कोविड-19 के 11,713 नए मामले सामने आने से शनिवार को देशभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए, जबकि 1,05,10,796 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.19 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,48,590 है, जो कुल मामलों का 1.37 प्रतिशत है.सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आँकड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए. देश में 24 घंटे की अवधि में इस बीमारी के कारण 95 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,918 हो गई. 

Here are the LIVE Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Feb 06, 2021 15:33 (IST)
भारत निर्मित टीके का इंतजार 25 देश कर रहे हैं : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को यहां कहा कि भारत ने अभी तक 15 देशों को कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति की है और 25 अन्य देशों को यहां निर्मित टीके का इंतजार है. उन्होंने कहा कि तीन श्रेणियों के देश भारत से टीका हासिल करने के इच्छुक हैं-- गरीब, कीमत को लेकर संवेदनशील देश और दवा कंपनियों के साथ सीधे समझौता करने वाले अन्य देश. जयशंकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''जहां तक मुझे पता है, हम 15 देशों को पहले ही टीके की आपूर्ति कर चुके हैं.''
Feb 06, 2021 12:44 (IST)
नोएडा में कोविड-19 के आठ नए मामले

जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए जिसके साथ इस महामारी के मामलों की संख्या यहां 25,395 हो गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित आठ मरीज मिले हैं वहीं 24 घंटे के अंदर पांच मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली.  उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 49 मरीजों का उपचार चल रहा है. दोहरे ने बताया कि जनपद में अब तक 25,255 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 91 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है.
Feb 06, 2021 11:55 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 161 नए मामले आए, एक की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.95 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,608 हो गई. सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 28 नए मामले सामने आए, उसके बाद मेडचल मल्काजगिरी, रंगारेड्डी और वारंगल शहर में 10-10 मामले सामने आए. 
Feb 06, 2021 11:19 (IST)
राज्यवार मामले और मौत

देश में 95 संक्रमितों की मौत हुई जिनमें 40 महाराष्ट्र में और 19 केरल में हुई हैं. देश में अब तक कुल 1,54,918 लोगों की मौत हुई जिनमें से 51,255 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है, जबकि तमिलनाडु में 12,379, कर्नाटक में 12,230, दिल्ली में 10,873, पश्चिम बंगाल में 10,201, उत्तर प्रदेश में 8,682, आंध्र प्रदेश में 7,158, पंजाब में 5,635 और गुजरात में 4,393 लोगों की मौत हुई है. 

Feb 06, 2021 11:19 (IST)
अब तक 20 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, शुक्रवार को 7,40,794 नमूनों की जांच होने के साथ ही देश में पांच फरवरी तक कुल 20,06,72,589 नमूनों की जांच हो चुकी है. 
Feb 06, 2021 11:18 (IST)
24 घंटों में कोरोना के 95 मरीजों की मौत

सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आँकड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए. देश में 24 घंटे की अवधि में इस बीमारी के कारण 95 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,918 हो गई. देश में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है. 

Advertisement
Feb 06, 2021 11:18 (IST)
24 घंटों में Covid-19 के 11,713 नए मामले आए

भारत में कोविड-19 के 11,713 नए मामले सामने आने से शनिवार को देशभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए, जबकि 1,05,10,796 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.19 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,48,590 है, जो कुल मामलों का 1.37 प्रतिशत है. 

Feb 06, 2021 10:11 (IST)
Advertisement
Feb 06, 2021 10:10 (IST)
रेलवे कोच को कोविड वार्ड में परिवर्तित करने के लिए 39.30 करोड़ रूपये व्यय किए गए : सरकार

सरकार ने कहा कि रेलवे ने अपने वातानुकूलित डिब्बों को कोविड-19 के लक्षण वाले रोगियों के उपचार के लिए वार्ड में परिवर्तित करने की मद पर पिछले साल अप्रैल-दिसंबर के बीच 39.30 करोड़ रूपये व्यय किए. 
Feb 06, 2021 07:56 (IST)
दस फरवरी से उत्‍तर प्रदेश की शिक्षण संस्‍थाओं में शुरू होगी नियमित पढ़ाई

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को बंद किये जाने के करीब 11 महीने बाद दस फरवरी से स्कूलों में नियमित पढाई शुरू हो जाएगी. एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. 

Advertisement
Feb 06, 2021 07:55 (IST)
ब्रिटेन में पता चले कोराना वायरस के नए स्वरूप पर भी एस्ट्राजेनेका के टीके के काम कर सकने का दावा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एस्ट्राजेनेका के टीके को ईजाद करने वाले वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह पिछले साल के अंत में ब्रिटेन में पता चले कोविड-19 के नये स्वरूप के खिलाफ भी काम कर सकता है. 

Feb 06, 2021 07:55 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 162 नए मामले आए, एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 162 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में अब तक आए लोगों की कुल संख्या 2,56,017 तक पहुंच गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है जिससे अबतक प्रदेश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,819 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ''पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.'

Advertisement
Feb 06, 2021 07:55 (IST)
दिल्ली में शुक्रवार को 9,200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

टीकाकरण अभियान के तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को दिल्ली में 9,200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए. सूत्रों ने बताया कि अब अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए भी शनिवार से टीकाकरण शुरू हो जाएगा. उनमें पुलिस, नागरिक सुरक्षा कर्मी, जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. 

Feb 06, 2021 07:55 (IST)
चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को वुहान में पूरी तरह से छानबीन करने की अनुमति दी

चीन के वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच कर रही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम के एक सदस्य ने बताया कि चीन ने उन्हें हर स्थान पर जाने और हर उस कर्मी से मिलने की अनुमति दे दी जिसका उन्होंने आग्रह किया था. 

Feb 06, 2021 07:54 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले

मिजोरम में तीन साल के एक बच्चे और छह साल की एक बच्ची समेत चार और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. 

Feb 06, 2021 06:03 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 41 नए मामले आए, 8962 लोगों ने शुक्रवार को लगवाए टीके
झारखंड में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,18,938 हो गई.स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं है जिससे महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 1077 पर स्थिर रही.
Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?