4 years ago
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 9.87 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 21.20 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,54,533 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 14,849 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 15,948 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 155 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,16,786 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,339 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,84,408 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.83 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.89 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. 23 जनवरी को 7,81,752 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,17,66,871 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Jan 24, 2021 22:11 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 131 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 1479 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
Jan 24, 2021 20:42 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 410 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 410 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,59,097 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संक्रमण से एक और रोगी की मौत के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 4,376 हो गई है.
Jan 24, 2021 19:19 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.87 लाख हो गई. ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में इस दौरान किसी रोगी की मौत नहीं हुई. वहीं, 155 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.
Jan 24, 2021 19:03 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत, 297 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत हो गई जबकि राज्य में संक्रमण के 297 नए मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालो की संख्या बढ़कर 8617 हो गई है.
Jan 24, 2021 18:26 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2752 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2752 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,09,106 हो गई है; 45 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 50,785 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
Jan 24, 2021 17:33 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले, एक और मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 197 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.93 लाख हो गई जबकि एक और मरीज की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1589 पर पहुंच गया. प्रदेश सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Jan 24, 2021 16:16 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 185 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के 185 नए मामले सामने आए, संक्रमण से और नौ लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 10,808 पर पहुंची : प्रशासन
Jan 24, 2021 16:15 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 150 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए तथा एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 3,34,300 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,905 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
Jan 24, 2021 15:12 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: गौतम बुद्ध नगर में COVID-19 के 9 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोरोनावायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,315 हो गई. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक कोविड-19 के नौ नए मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 25,168 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 25,315 है. उन्होंने बताया कि जनपद में संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jan 24, 2021 14:13 (IST)
Coronavirus LIVE: सिर्फ 6 दिनों में 10 लाख लोगों को लगे कोविड-19 के टीके

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में सिर्फ 6 दिनों के भीतर 10 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके लगे हैं. यह एक ऐसा आंकड़ा है, जिसने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है.
Advertisement
Jan 24, 2021 13:36 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: ठाणे में अब तक 9,105 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोनावायरस से बचाव के लिए 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान के बाद से महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अब तक 9,105 स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष रेंगे ने बताया कि शनिवार को ठाणे जिले के 23 केन्द्रों में 2,366 स्वास्थ्यकर्मियों ने अथवा 102.87 प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों ने टीके लगवाए.
Jan 24, 2021 12:35 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों का प्रतिरोधी तंत्र वायरस के अन्य स्वरूपों के खिलाफ कारगर

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, एक नए अध्ययन में पता चला है कि कोविड-19 महामारी से ठीक हो चुके लोग कम से कम छह माह या उससे भी अधिक वक्त तक नए कोरोना वायरस से सुरक्षित रहते हैं. अध्ययन के अनुसार संक्रमित होने के बाद लंबे वक्त तक प्रतिरोधक तंत्र विकसित होता है और यह वायरस के अन्य स्वरूपों जैसे की संक्रमण के दक्षिणी अफ्रीकी स्वरूप को भी रोक सकता है.
Advertisement
Jan 24, 2021 11:45 (IST)
Coronavirus LIVE News: राजस्थान में 70.59 फीसदी टीकाकरण

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण के पांचवें दिन शनिवार को 23,323 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए, जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 70.59 प्रतिशत है. एक सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार, शनिवार को राज्य के 33 जिलों के 339 टीकाकरण केंद्रों पर 33,040 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को पहले चरण का टीका लगाया जाना था. निर्धारित समयावधि में 23,323 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ, यानी लक्ष्‍य की तुलना में 70.59 प्रतिशत स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीका लगाया गया.
Jan 24, 2021 11:04 (IST)
Coronavirus LIVE News: केरल ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की कार्ययोजना बनाई

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के विस्तार और अगले चरण की शुरुआत से संबंधित कार्ययोजना तैयार की है. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि शुरुआती चरण में राज्य के कुल 133 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया और बाद में टीके की खुराक की उपलब्धता बढ़ने पर केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है.
Jan 24, 2021 10:27 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: पंजाब में कोरोना से 10 लोगों की मौत, 212 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोनावायरस से 10 और लोगों की मौत हो गई जबकि 212 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों और संक्रमितों की संख्या क्रमश: 5,553 एवं 1,71,733 पर पहुंच गई है. मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है.
Jan 24, 2021 09:51 (IST)
Coronavirus LIVE News: 24 घंटे में कोरोना के 14,849 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,54,533 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 14,849 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 15,948 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 155 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
Jan 24, 2021 09:18 (IST)
Coronavirus LIVE: मिजोरम में कोरोनावायरस के 2 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,351 हो गई है, जिसमें 58 सक्रिय मामले, 4,284 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं.
Jan 24, 2021 08:48 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: मध्य प्रदेश में कोरोना के 291 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 291 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,53,405 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 6 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,786 हो गई है.
Jan 24, 2021 08:20 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 377 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 377 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,96,326 हो गई है. राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 3,609 लोगों की मौत हुई है.
Jan 24, 2021 08:16 (IST)
Coronavirus LIVE: उत्तराखंड में कोरोना के 122 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 122 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,586 हो गई है. एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
Jan 24, 2021 08:13 (IST)
Coronavirus LIVE News: झारखंड में कोरोना के 78 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 1061 हो गई. साथ ही COVID-19 के 78 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,18,232 हो गई है.
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा