मुंबई में आधे से ज्यादा बच्चों में पाई गई कोविड एंटीबॉडी, सीरो सर्वे में खुलासा

यह SERO सर्वे का सैंपल टेस्ट नायर अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल के लैब में किया गया. कुल 2176 नमूने जांच के लिए लिए गए थे.  जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक 50% बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SERO सर्वे का सैंपल टेस्ट नायर अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल के लैब में किया गया.
मुंबई:

मुम्बई महानगर पालिका (BMC) द्वारा मुम्बई में कराए गए सीरो सर्वे में 50% बच्चों में कोरोना एंटीबाडी पाई गई है. यानी शहर में 50 फीसदी बच्चे कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं. BMC द्वारा कराया गई यह चौथा sero सर्वे है. इस SERO सर्वे के लिए 1 अप्रैल से 15 जून तक सैंपल जुटाया गया था.

यह SERO सर्वे का सैंपल टेस्ट नायर  अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल के लैब में किया गया. कुल 2176 नमूने जांच के लिए लिए गए थे.  जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक 50% बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके है. इनमें 10 से 14 साल की उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित हुए है जिसका आंकड़ा 53.43 प्रतिशत है.

मुंबई में 2000 लोगों को लगाए गए नकली टीके, 10 लोग गिरफ्तार

वही 1 से 4 साल उम्र के 51.04% बच्चों में एंटीबॉडीज पाई गई है. 5 से 9 साल के बच्चों में यह आंकड़ा 47.33% और 15 से 18 साल के बच्चों में 51 39% है. यानी कि औसतन 1 से 18 साल के बीच बच्चों में 51.18% संक्रमण हो चुका  है. इस सर्वे से साफ है कि कोरोना के दूसरे लहर में बच्चे काफी प्रभावित हुए हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,974 नए मामले सामने आए जो कि शनिवार की तुलना में 162 ज्यादा हैं. वहीं इस दौरान 143 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,10,866 टेस्ट किए गए.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया