4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हो गए. कोविड-10 के उपचाराधीन मरीजों की तादाद में लगातार 11वें दिन वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद अब यह संख्या 3,09,087 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.66 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने की दर गिरकर 95.96 प्रतिशत रह गई है. मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 115 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई. सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 197 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,59,755 पर पहुंच गई. पिछले साल 26 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के 44,489 मामले दर्ज किए गए थे.

Here are the "India Coronavirus Updates in Hindi :

Mar 21, 2021 23:38 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,000 नए मामले, 10 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,000 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,153 हो गई. वहीं 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,950 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Mar 21, 2021 23:34 (IST)
मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 1322 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1322 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,75,727 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,906 हो गयी है.
Mar 21, 2021 23:33 (IST)
कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं: हर्षवर्द्धन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं. हर्षवर्द्धन ने टीकाकरण अभियान को ''जनांदोलन'' बनाने का भी आह्वान किया.
Mar 21, 2021 23:30 (IST)
दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, लगातार दूसरे दिन आए 800 से ज्यादा नए COVID केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 823 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Mar 21, 2021 23:29 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 30,535 नए मामले, अकेले मुंबई में अब तक के रिकॉर्ड केस आए सामने
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 30,535 नए संक्रमित सामने आए हैं वहीं 99 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2479682 हो गई. 
Mar 21, 2021 19:14 (IST)
गुजरात में होली मनाने की इजाजत नहीं, केवल होलिका दहन की अनुमति : उप मुख्यमंत्री
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण होली के अवसर पर समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, हालांकि सीमित संख्या में लोगों के साथ 'होलिका दहन' की परंपरा का निर्वहन जरूर किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि होली 29 मार्च को है और होलिका दहन 28 मार्च को होगा.
Advertisement
Mar 21, 2021 17:18 (IST)
अंडमान निकोबार में कोविड-19 काबू में, पर्यटकों के लिए निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना जरूरी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण में है और पर्यटकों को यहां कदम रखने के लिए अपने संबंधित राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड-19 निगिटेव रिपोर्ट लेकर आने की जरूरत है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
Mar 21, 2021 16:40 (IST)
कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो गई है : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो गई है और उन्होंने इस महामारी पर रोक लगाने में लोगों का सहयोग मांगा.
Advertisement
Mar 21, 2021 16:23 (IST)
देश के 83 प्रतिशत नए कोविड-19 मामले पांच राज्यों से : सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में रविवार को कोविड-19 के इस साल के अब तक के सर्वाधिक दैनिक नए मामले आए हैं, जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर में आए कुल नए कोविड-19 मामलों में से 83.14 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 27,126 नए मामले आए हैं. इसके बाद पंजाब में 2,578 जबकि केरल में 2,078 नए मामले सामने आए. कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के क्रमश: 1,798, 1,565 और 1,308 नए मामले आए.
Mar 21, 2021 15:15 (IST)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित, एम्स में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 20 मार्च को यहां एम्स कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने रविवार को एक बयान में बताया कि बिरला की हालत स्थिर है और उनके अहम अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं.
Advertisement
Mar 21, 2021 15:14 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,386 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई.
Mar 21, 2021 15:14 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 394 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आए तथा यहां इस महामारी के कुल 3.03 लाख से अधिक मामले हो गए हैं. राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी. बुलेटिन में बताया गया कि और तीन संक्रमितों की मौत होने से 20 मार्च को रात आठ बजे तक मृतक संख्या 1,669 हो गई.
Advertisement
Mar 21, 2021 12:04 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में बीते दो दिन में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 16,842 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अभी तीन मरीजों का इलाज चल रहा है.
Mar 21, 2021 12:04 (IST)
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवारको कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,755 हो गए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24घंटे में दो मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं,वहीं विभिन्न अस्पतालों में 65 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Mar 21, 2021 10:23 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले 4,447 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद रविवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 4,447 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Mar 21, 2021 10:11 (IST)
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 43,846 नए मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 43,846 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हुए,वहीं 197 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,755 हुई. देश में अभी 3,09,087 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है, वहीं 1,11,30,288 लोग संक्रमण मुक्त हुए है.
Mar 21, 2021 10:10 (IST)
भारत के दो और निशानेबाज कोविड-19 से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत के दो अन्य निशानेबाजों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव आया है जिससे राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या छह पहुंच गयी है. दिशानिर्देशों के अनुसार निशानेबाजों को पृथकवास पर भेज दिया गया है.
Mar 21, 2021 10:09 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक संक्रमण के 5,038 मामले सामने आए हैं जिनमें से सात मरीज उपचाराधीन हैं, 4,969 ठीक हो चुके हैं और 62 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Mar 21, 2021 10:09 (IST)
ठाणे में कोरोना वायरस के 1,932 नए मामले, सात और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1,932 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,86,249 हो गए. रविवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये नए मामले शनिवार को सामने आए.

Mar 21, 2021 07:48 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1273 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1273 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,23,153 हो गई है. राज्य में शनिवार को 30 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 257 लोगों ने घरों में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रहने की अवधि को पूरा कर लिया है. 
Mar 21, 2021 07:48 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 2,587 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले छह महीने में एक दिन में दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले है. वहीं संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking
Topics mentioned in this article