प्रतीकात्मक तस्वीर.
कोरोनावायरस (Covid-19) की दूसरी लहर का कहर कम होता नहीं दिख रहा है. जहां एक तरफ पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालात चरमराती हुई दिख रही है, वहीं दिनों-दिन कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. शुक्रवार को करीब दस राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं, वहीं कई राज्यों में मौत के आकंड़ों में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया है. यूपी, केरल, बिहार, राजस्थान, असम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में आज 66,836 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 773 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है.
- उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 199 और मरीजों की मौत हो गई और कोविड-19 के रिकार्ड 37,238 नये मामले सामने आये. राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख पार हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 199 और संक्रमितों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 10,737 हो गई है. वहीं अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 10,13,370 हो गई है.
- केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 28,447 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,50,501 तक पहुंच गई. वहीं, राज्य में फिलहाल 1.78 लाख मरीज उपचाराधीन हैं. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 से 27 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 5,055 हो गई.
- राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 15,398 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4,83,273 हो गई है. वहीं, 64 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से अब तक 3453 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर में 3,036, जोधपुर में 1921, कोटा में 1051, पाली में 951, उदयपुर में 923, अलवर में 701, अजमेर में 601, सीकर में 585, भीलवाड़ा में 511 व बीकानेर में 612 में नये मरीज सामने आये.
- आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,766 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,09,228 तक पहुंच गई. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश देश का ऐसा पांचवां राज्य बन गया जहां 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अब तक 10 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
- महाराष्ट्र में आज 66,836 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 773 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 4161676 कोरोना मरीज दर्ज किए जा चुके हैं. 3404792 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 63252 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी हैं. सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 691851 पहुंच गया है.
- बिहार में एक दिन में कोविड-19 के अब तक सर्वाधिक 12,672 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 76,419 पहुंच गई है. इस दौरान राज्य में 54 लोगों की मौत हो गई. अब तक मरने वालों की संख्या 2010 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.
- कर्नाटक में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के 26962 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान राज्ये में 190 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1274959 हो गई, जिनमें से 214311 सक्रिय केस हैं. वहीं, मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 14075 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
- असम में भी एक दिन में इस साल के सबसे ज्यादा 2384 सर्वाधिक मामले सामने आए हैं.
- पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 12,876 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,13,780 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 59 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,825 हो गई है.
- उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड ने 49 मरीजों की जान ले ली जबकि एक बार फिर 4000 से ज्यादा अन्य मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई. 49 में से 34 मरीजों ने देहरादून जिले के विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ा जबकि 10 अन्य की मृत्यु नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित अस्पतालों में हुई. प्रदेश भर में शुक्रवार को 4339 मरीजों में कोविड 19 की पुष्टि हुई जिसे मिलाकर अब तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 142349 हो गई है.
- मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 13590 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,72,785 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 74 और व्यक्तियों की मौत हुई है. (इनपुट भाषा से भी)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना