भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 3,157 नए COVID-19 केस, कल के मुकाबले 5% कम

Covid-19 New Cases Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19 हजार क पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 19,500 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Coronavirus 4th Phase: देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब बढ़कर 1.07 फीसदी पर आ गई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 3157 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 5 फीसदी कम नए मामले हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 82 हजार 345 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 26 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 869 लोगों की मौत हो चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19 हजार क पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 19,500 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,723  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 38 हजार, 976 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

दिल्ली से सटे नोएडा में 31 मई तक धारा 144, COVID-19 के बढ़ते केस के मद्देनजर फैसला

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब बढ़कर 1.07 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 0.70 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 83.82 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 2,95,588 सैंपल की जांच की गई है.  

दिल्ली में कोविड-19 के 1,485 नए मामले, संक्रमण दर 4.98 फीसदी

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 189.23 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 4,02,170 खुराक लोगों को दी गई है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: Samson के नहीं चुने जाने पर उठे सवाल, Karun Nair को भी टीम में जगह नहीं