पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 19079 नए मामले, रिकवरी रेट 96 फीसदी से ऊपर

बीते 24 घंटों यानी एक दिन में Covid-19 की वजह से 224 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,49,218 मरीज वायरस की वजह से जान गवां चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.03 करोड़ पहुंचा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. एक बार फिर पिछले 24 घंटों में 20,000 से कम नए COVID मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.03 करोड़ पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में Covid-19 की वजह से 224 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,49,218 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना रिकवरी रेट सबसे ऊपर जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत सबसे कम है.

पिछले 24 घंटे में 22,926 मरीज़ ठीक हुए हैं. भारत में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या अगले कुछ दिनों में एक करोड़ पहुंच जाएगी.  अब तक कुल 99,06,387 मरीज ठीक हुए. रोजाना आधार पर दर्ज नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजोें की संख्या लगातार घट रही है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले कम होकर 2.5 लाख से कुछ अधिक रह गए हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी मरीज़ों में सुधार की दर 96.12 प्रतिशत है, जो अब तक सबसे ज़्यादा है. वहीं, एक्टिव मरीज़ 2.42 प्रतिशत है. यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट (टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर) 2.29 प्रतिशत है.

Advertisement

टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 8,29,964 टेस्ट किए गए जबकि  अब तक कुल 17,39,41,658 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 19,079
अब तक कुल मामले- 1,03,05,788

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 22,926
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 99,06,387

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 224
अब तक हुई कुल मौत- 1,49,218

एक्टिव मामले- 2,50,183

वीडियो: देश में टीकाकरण की घड़ी, आज से वैक्सीन का ड्राई रन

  

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article