कोरोना के मामलों में फिर उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 18,711 नए केस

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,84,523 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,08,68,520 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 18,000 से अधिक नए मामले सामने आए और इसी के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,10,799 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी देखी गई है और देश में 1,84,523 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.95 प्रतिशत हो गई है.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए तथा 100 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,57,756 हो गई. इससे पहले 29 जनवरी को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18,855 थी.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

देश में संक्रमित हुए 1,08,68,520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, यानी देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.95 प्रतिशत है, जबकि मृत्यदुर 1.41 प्रतिशत बनी हुई है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

दिल्ली कोरोना अपडेट : लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोविड-19 केस, एक मरीज की मौत

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में छह मार्च तक 22,14,30,507 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,37,830 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.

Video : टीका लेने में हिचक रहे लोग, साढ़े 3 लाख कोवैक्सीन कोल्ड स्टोरेज में रखी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
HMPV Virus: कितना खतरनाक है ये वायरस, भारत में भी पसारेगा पैर ? | China Virus | HMPV Outbreak
Topics mentioned in this article