प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी हो गई है. लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 1 मरीज की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 25,023 हो चुकी है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो वह घटकर 657 हो गई है, जिसमें से 228 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.04 फीसदी रही. रिकवरी दर पहली बार बढ़कर 98.21 फीसदी हुई है.
- 24 घंटे में सामने आए 66 केस, कुल आंकड़ा 14,35,419
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 79 मरीज, कुल आंकड़ा 14,09,739
- 24 घंटे में हुए 76,459 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,26,48,736 (RTPCR टेस्ट 52,223 एंटीजन 24,236)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 418
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
Featured Video Of The Day
Holi 2025: Sambhal के CO Anuj Chaudhary की नसीहत: जुमा साल में 52 बार आता है, होली 1 बार