Covid-19 : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 59 नए मामले, संक्रमण दर हुई 0.08 फीसदी

24 घंटे में 4 मरीजों की मौत कोरोना की ववजह से हुई है. कोरोना की वजह से दिल्ली में अब तक 25,027 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत कोरोना की ववजह से हुई है. कोरोना की वजह से दिल्ली में अब तक 25,027 लोगों की मौत हो चुकी है. सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 621 हो गई है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 212 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार छठे दिन 0.04 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.21 फीसदी रही. 

- 24 घंटे में सामने आए 59 केस, कुल आंकड़ा 14,35,478
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 91 मरीज, कुल आंकड़ा 14,09,830
- 24 घंटे में हुए 76,421 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,27,25,157 (RTPCR टेस्ट 52,490 एंटीजन 23,931)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 422
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: लाडली बहिन योजना, कैसे BJP के लिए यह एक स्कीम Gamechanger बन गई
Topics mentioned in this article