Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 रिकवरी रेट 86.40 प्रतिशत हुआ, शुक्रवार को आए 1025 नए मामले

देश में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार की शाम को देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13 लाख के पार हो गया. शुक्रवार को यहां कोरोना से मरनेवालों की संख्या 30000 के पार हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार की शाम को देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13 लाख के पार हो गया. शुक्रवार को यहां कोरोना से मरनेवालों की संख्या 30000 के पार हो गई जिसके बाद ने भारत ने इस मामले में फ्रांस को भी पीछे छोड़ दिया. अब कोरोना से मौतों के मामले में भारत दुनिया में छठे स्थान पर पहुंच गया है. हालांकि राहत कि बात है कि राजधानी दिल्ली में हालत में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 86.40% तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में 1025 नए मामले सामने आए है अब तक कुल 1,28,389 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1866 मरीज हुए ठीक, अब तक कुल 1,10,931 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. लेकिन मौत का दौर अब भी जारी है. पिछले 24 घंटे में 32 मरीजों की मौत हुई है अब तक कुल 3777 मरीज़ों की मौत देश की राजधानी में हो गयी है. फिलहाल एक्टिव मामले 13,681 हैं जिनमें होम आइसोलेशन में 7778 मरीज़ हैं.

VIDEO:दिल्‍ली: कोविड केयर सेंटर में रेप

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Pakistan ने तोड़ा Ceasefire समझौता: Vikram Mistri ने की कड़ी निंदा | India-Pak
Topics mentioned in this article