देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पिछले कुछ दिनों में कम होता दिखाई दे रहा है. नए मामलों के साथ मृतकों की संख्या में भी कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 20,000 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,035 नए मामले दर्ज होने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1.02 करोड़ पहुंच गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 256 मरीज़ों की मौत हो गई. भारत में अब तक 1,48,994 लोगों की वायरस से जान चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 23,181 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं यानी ठीक हुए हैं. देश में अब तक 98,83,461 लाख लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक है. इससे एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस (Active Coronavirus Cases) घटकर 2.54 लाख रह गए हैं.
कोरोना से रिकवरी रेट यानी सुधार की दर 96.07 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 2.47 प्रतिशत है. वहीं, मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट (यानी प्रतिदिन होने वाले टेस्ट में संक्रमित निकलने की दर) 1.88 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 10,62,420 टेस्ट हुए जबकि अब तक कुल 17,31,11,694 नमूों का परीक्षण किया गया.
दुनियाभर में COVID संक्रमितों की कुल संख्या 8 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है. वहीं, 18 लाख से ज्यादा लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है. दुनिया में एक्टिव केस की संख्या 3.45 करोड़ है. कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अकेले कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं. एक करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया में दो ही देश-अमेरिका और भारत- हैं.