भारत में पिछले 24 घंटे में 67,208 नए COVID-19 केस, 2,330 की मौत

New Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में देश में 67,208 नए COVID-19 के केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 2,330 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Covid-19 Cases in India: देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 67 हजार से ज्यादा कोरोना केस. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 67,208 नए COVID-19 के केस सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 2,330 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आज आए कोरोना के नए मामलों के साथ देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 29,700,313 पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 1,03,570 लोग कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही देश में अब कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 8,26,740 पर पहुंच गया है.

उत्तराखंड : कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्‍ट घोटाला, दिल्ली-हरियाणा की लैब पर दर्ज होगी FIR

देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत रोजाना टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में 34,63,961 लोगों ने टीकाकरण कराया है. देश में अब कुल टीकाकरण करा चुके लोगों की संख्या 26,55,19,251 पर पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 19,31,249 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई है.

Covaxin में बछड़े का सीरम होने का आरोप, BJP प्रवक्‍ता बोले-कांग्रेस ने महापाप किया, भ्रम फैलाया

राहत की बात यह है कि देश में लगातार दसवें दिन कोरोना संक्रमण की सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से नीचे रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में आए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी कोरोना सकारात्मकता दर 3.48% है.

पूरी दुनिया में 5 करोड़ 80 लाख से ज्यादा केस

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 17 करोड़ 66 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 38 लाख 22 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में पांच करोड़ 80 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और 11 करोड़ 47 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी? सुनिए France की महिला की जुबानी
Topics mentioned in this article