भारत में पिछले 24 घंटे में 44,111 नए कोरोना केस, एक्टिव केस 97 दिनों में सबसे कम

Coronavirus Cases Updates: भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब मंद पड़ती दिखाई दे रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 44,111 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात यह है कि इस दौरान 57,477 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases in India: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 44,111 नए मामले. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. पिछले एक पखवाड़े से कोरोना के दैनिक नए मामलों (Covid-19 New Cases) के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण (Corona India Update) के 44,111 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 57,477 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.

भारत में Covid-19 वैक्सीनेशन की रफ्तार क्या है और इसे किस गति से आगे बढ़ना चाहिए, ग्राफिक्स में समझें

लगातार 51वें दिन दैनिक ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है. कोरोना संक्रमण की दैनिक सकारात्मकता (Corona Postivity Rate) दर 2.35% है. यह लगातार 26 दिनों से 5% से कम है. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले (Covid-19 Active Cases) घटकर 4,95,533 हो गए हैं. सक्रिय मामलों को लेकर राहत भरी खबर यह है कि 97 दिनों के बाद यह आंकड़ा 5 लाख से कम दर्ज किया गया है.

कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों का सिर्फ 1.62% ही हैं. देश भर में अब तक 2,96,05,779 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं. बीमारी से रिकवरी (Covid-19 Recovery Rate) दर बढ़कर 97.06% हो गई है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बना हुआ है, वर्तमान में यह 2.50% है.

कोवैक्सीन 77.8% प्रभावी, भारत बायोटेक ने फेज 3 ट्रायल अंतिम डेटा के आधार पर किया दावा

देश में जारी टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) के तहत अब तक कुल 34.46 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वहीं कोरोना संक्रमण के परीक्षण क्षमता (Covid-19 Test) में भी काफी वृद्धि हुई है. अब तक कुल 41.64 करोड़ लोग अपना कोरोना टेस्ट करा चुके हैं.

Featured Video Of The Day
पीएम मोदी का अहम रूस दौरा, कूटनीतिक संबंध साधने की चुनौती