भारत कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी पर अंतिम प्रहार करने के लिए तैयार है. आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Coronavirus Vaccination Drive) चालू हो रहा है. इस बीच देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या भी घटकर रोजाना करीब 15-16 हजार रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 15,158 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमितों की संख्या 1,05,42,841 (1.05 करोड़) हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे में 175 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में अब तक 1.52 लाख लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 16,977 मरीज़ वायरस को मात देने में कामयाब रहे. अब तक कुल 1.01 करोड़ मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं. दैनिक आधार पर दर्ज किए जाने नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है. देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2.11 लाख रह गई है.
बता दें कि यूरोपीय देशों खासकर ब्रिटेन में जहां कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है, वहां भारत में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों के बात करें तो स्थिति में सुधार नजर आ रहा है. दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में केवल 295 नए कोरोना केस सामने आए. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) पहली बार 97.85 तक पहुंच गया है.