भारत में COVID-19 संक्रमण के कुल मामले 96 लाख के पार, एक दिन में 36,652 नए केस

India Coronavirus Updates: मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 96,08,211 मामले हैं. बीते 24 घंटे में देश में 512 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 96 लाख के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के एक दिन में 36,652 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले (Total Corona Cases) 96.08 लाख के पार चले गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 512 मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 1.39 लोगों की जान गई है. अब तक कुल 90,58,822 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 94.28 फीसदी हो गई. 

मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 96,08,211 मामले हैं. इसके मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 512 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है. कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर 1.45 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,09,689 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार
Topics mentioned in this article