केरल में कोविड संक्रमण के एक दिन में 27,000 नए मामले, हरियाणा में 55 की मौत

Coronavirus: मणिपुर में संक्रमण के 86 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 30,000 के पार पहुंच गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
तिरुवनंतपुरम, इंफाल, गंगटोक:

Coronavirus: केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,995 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 13.22 लाख हो गए. राज्य सरकार ने टीका खरीदने के लिए टीका निर्माओं से बातचीत करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा ,‘‘ हमने केन्द्र से अधिक टीके मांगे हैं और हमें शीघ्र जवाब मिलने की उम्मीद है. लेकिन हम केवल आवंटन के भरोसे नहीं बैठना चाहते.''

मणिपुर में संक्रमण के 86 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 30,000 के पार पहुंच गए. संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 381 हो गई. सिक्किम में संक्रमण के 124 नए मामले सामने आए,जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 6,970 हो गए.

हरियाणा में संक्रमण के 9,742 नए मामले सामने आए,जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 3,90,989 हो गए, वहीं 55 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3,583 हो गई.

असम में संक्रमण के 1,931 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 2,31,069 हो गए, वहीं दस लोगों की संक्रमण से मौत से मृतक संख्या 1,160 पर पहुंच गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article