Coronavirus: देश में कोरोना के 16,135 नए केस आए, 24 मरीजों की मौत

COVID-19 Cases : बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 19,958 मरीज स्वस्थ हो गए, देश में फिलहाल 1,13,864 एक्टिव केस

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,32,978 कोविड टेस्ट किए गए (प्रतीकात्मक तस्वीर).
नई दिल्ली:

Coronavirus Update: देश में सोमवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16,135 नए केस दर्ज किए गए हैं. इन 24 घंटे के दौरान कोरोना से 24 व्यक्तियों की मौत हो गई. इस दौरान 19,958 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं. अब तक देश में कोविड संक्रमण के कुल 4,35,02,429 मामले आ चुके हैं. इनमें से 4,28,79,477 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

देश में रविवार को कोरोना के 16,103 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को कोविड के 17,092 मामले सामने आए थे. भारत में फिलहाल 1,13,864 एक्टिव केस हैं जो कि कुल मामलों के 0.26 प्रतिशत हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 0.26 प्रतिशत है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.85 फीसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.74 प्रतिशत है. 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,32,978 कोविड टेस्ट किए गए. इसके साथ अब तक हुए कुल टेस्टों की संख्या 86.39 करोड़ हो गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश भर पिछले 24 घंटे में 1,78,383 वैक्सीनेशन डोज लगाई गईं. अब तक कुल 1,97,98,21,197 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team
Topics mentioned in this article