दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार के करीब रह गई, 130 नए केस मिले

दिल्ली में कोरोना कोरोना संक्रमण दर 0.22 फीसदी रह गई है. जबकि रिकवरी दर 98.12 फीसदी तक पहुंच गई है, यानी 98 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 1053 है, जिसमें होम आइसोलेशन में 434 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Delhi Corona's active patients) की संख्या एक हजार के करीब रह गई है. लगातार कम होते मामलों से यह कामयाबी मिली है. देश के अन्य महानगरों की तुलना में दिल्ली में कोरोना के मरीजों की तुलना में काफी तेजी से कमी आई है. जबकि मुंबई में मामले बढ़ने से चिंता है. 

दिल्ली में कोरोना कोरोना संक्रमण दर 0.22 फीसदी रह गई है. जबकि रिकवरी दर 98.12 फीसदी तक पहुंच गई है, यानी 98 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 1053 है, जिसमें होम आइसोलेशन में 434 मरीज हैं.

पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना से 2 की मौत हुई. इससे  मौत का कुल आंकड़ा 10,896 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कुल130 केस  सामने आए और कुल मरीजों का आंकड़ा 6,37,445 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घण्टे में 153 मरीज ठीक हुए और कुल आंकड़ा 6,25,496 तक पहुंच गया है.

Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें