भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी के साथ फैल रहा है. पूरे देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1431 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 488 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 454 मामले हैं, और दूसरे नंबर पर दिल्ली 351 मामलों के साथ है.
इसके अलावा तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एवं निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 मामला दर्ज किया गया है.
वहीं ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामलों में अचानक आई तेजी ने परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच, मुंबई में लोगों के समुद्र तट, खुले मैदानों, उद्यानों, पार्कों या इसी तरह के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश 15 जनवरी तक लागू रहेगा.
Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,775 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख पार
कोरोना ( CORONA) के बढ़ते मामले के बीच भारत में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी पर है. इस बीच अब 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन देने की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए शनिवार आज से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो रहा है. बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 145.16 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है .
दिल्ली में सामुदायिक संक्रमण? 2-3 दिन में दुगुने हो रहे ओमिक्रॉन केस