झारखंड में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत, संक्रमण के 4362 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल संक्रमितों में 2,46,608 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और 50,467 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
रांची:

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और लोगों की मौत हो गयी और 4362 नए मामले सामने आए. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 97 और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4182 हो गई है. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4362 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,01,257 हो गयी है. 

PM मोदी कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से करेंगे चर्चा

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल संक्रमितों में 2,46,608 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और 50,467 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 48,005 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 4362 व्यक्ति संक्रमित पाये गये. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की, पूर्वी सिंहभूम में 18, धनबाद में नौ और बोकारो में आठ लोगों की मौत हो गयी.

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,62,727 नये मामलों में से 72.42 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान भी इन 10 राज्यों की सूची में शामिल हैं. महाराष्ट्र से एक दिन में 46,781 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 43,529 जबकि कर्नाटक में 39,998 नये मामले दर्ज किए गए. भारत में 37,10,525 मरीज उपचाराधीन हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है.एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 6,426 मामलों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

Advertisement

झारखंड में अब और सख्ती, लॉकडाउन 27 मई तक लागू रहेगा; अब बसें नहीं चलेंगी

भारत के कुल उपचाराधीन मामलों में 79.67 प्रतिशत मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हरियाणा में हैं. मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है. साथ ही कहा कि पिछले 24 घंटे में 4,120 मौत हुई. मौत के नये मामलों में से 74.30 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 816 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 516 मरीजों ने दम तोड़ दिया. देश में पिछले 24 घंटों में 3,52,181 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,97,34,823 हो गई. स्वस्थ होने वाले नये मरीजों में से 72.90 प्रतिशत भी 10 राज्यों में हैं. 

Advertisement

हैदराबाद: कोरोना काल में दोस्त को अस्पताल लाया युवक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री