महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों ( Corona virus) ने करीब डेढ़ माह का रिकॉर्ड तोड़ा है. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 17864 केस दर्ज किए गए, जबकि 87 लोगों की मौत हुई.आंकड़ों के मुताबिक, 1 फरवरी के बाद पहली बार महाराष्ट्र में 17 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं. 87 मौतों के साथ महाराष्ट्र में मृत्यु दर 2.26 फीसदी पहुंच गई है. 16 मार्च को महाराष्ट्र में 9510 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली.
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 23 लाख से ज्यादा हो गए हैं. जबकि एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे कोरोना के मरीजों की संख्या 1,31, 812 तक पहुंच गई है. जबकि 21 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में 52 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में 6.8 प्रतिशत की कमी आई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24,492 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमण के कुल मामले 1.14 करोड़ हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 131 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,58,856 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है.
पिछले 24 घंटे में देश में 20,191 मरीज ठीक हुए. अब तक 1,10,27,543 लोग कोरोनावायरस को मात देने में सफल रहे हैं, जिससे रिकवरी रेट 96.64 प्रतिशत पर है. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़ गए हैं. कोरोना वायरस के सक्रिय केस 2,23,432 हैं अर्थात् इतने लोगों को अभी इलाज चल रहा है.