पूर्वोत्तर में क्रिसमस पर कोरोना को लेकर बरती जा रही सख्ती, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी रोक

मिजोरम के आइजोल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जुटी रही भीड़ के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. इसकी वजह से क्रिसमस पर होने वाले समारोह और कैरोल गायब ही रहेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्वोत्तर में क्रिसमस पर कोरोना को लेकर बरती जा रही सख्ती
आईजोल:

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से भारत में सतर्कता बरतनी शुरू हो गई है. वहीं कोरोना का असर क्रिसमस त्योहार पर भी देखने को मिल रहा है. मिजोरम में यह त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन जब से कोरोना महामारी की शुरूआत हुई है, तब से क्रिसमस के त्योहार पर पहले जैसे धूम देखने को नहीं मिलती. हालांकि, इस बार पूर्वोत्तर के बाकी हिस्सों में गुवाहाटी और शिलांग जैसे शहर में इस बार कोरोना को लेकर प्रतिबंध कम है.  

देशभर में Omicron के कुल मामले हुए 415, एक दिन में 16% का इजाफा, टॉप पर महाराष्ट्र

मिजोरम के आइजोल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जुटी रही भीड़ के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. इसकी वजह से क्रिसमस पर होने वाले समारोह और कैरोल गायब ही रहेंगे. आइजोल के खटला प्रेस्बिटेरियन चर्च ( Khatla Presbyterian Church) के Samuel Lalfana ने एनडीटीवी को बताया कि पिछली महामारी  की तरह ही इस बार भी चर्च में क्रिसमस नहीं सेलिब्रेट किया जाएगा.  

ओमिक्रॉन के मद्देनजर 12 राज्यों में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर रोक, UP-MP समेत इन राज्यों में नाइट कर्फ्यू

उन्होंने कहा कि इस बार कोरोल सिंगिग फेस्ट नहीं मनाने का फैसला लिया गया है. मिजोरम में पॉजिटिविटी रेट 8.2 प्रतिशत है. देश में कोरोना को लेकर मिजोरम की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले ठीक नहीं है. यहां कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. 

अफवाह बनाम हकीकत: FDI से कोरोना के इलाज के लिए दो दवाओं को मंजूरी, जानिए क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral
Topics mentioned in this article