कोरोना वायरस: जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात आठ बजे से 34 घंटे का कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार रात आठ बजे से 34 घंटे का कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जम्मू कश्मीर में शनिवार रात आठ बजे से 34 घंटे का कर्फ्यू लागू
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार रात आठ बजे से 34 घंटे का कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में 24 अप्रैल (शनिवार) को रात आठ बजे से 26 अप्रैल (सोमवार) को सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू पूर्णत: लागू किया जाएगा. आवश्यक एवं आपात सेवाओं की अनुमति होगी. सभी बाजार एवं वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे.'' जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आठ अप्रैल को आठ जिलों के शहरी इलाकों में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया था, जिसे बाद में 20 अप्रैल को केंद्रशासित प्रदेश के सभी 20 जिलों की नगर पालिका और शहरी स्थानीय निकाय सीमाओं में भी लागू करने का आदेश दिया गया. 

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को संक्रमण के 1,937 नए मामले सामने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,56,344 हो गई, जिनमें से एक दिन में 19 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,111 हो गई. 

बताते चलें कि देश में कोरोना का प्रकोप अनियंत्रित हो चुका है. एक दिन में संक्रमण के करीब साढ़े तीन लाख नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन आए अब तक के सर्वाधिक नए मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,60,172 हो गई है. वहीं इस अवधि में 2767 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 192311 हो गई है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?