मनीष सिसोदिया का केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को लेटर, कहा-हमने पूरी व्‍यवस्‍था कर ली लेकिन वैक्‍सीन नहीं मिल रही..

पत्र में सिसोदिया ने लिखा, 'लॉकडाउन के समय में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दे सकते थे, लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्यों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्‍सीन मुद्दे पर डॉ. हर्षवर्धन को लेटर लिखा

नई दिल्ली:

वैक्सीन की किल्लत को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. सिसोदिया ने लेटर में लिखा है, 'वैक्सीनेशन के मामले में शुरुआती बढ़त हासिल करने के बावजूद हम अपने युवाओं को वैक्सीन नहीं दे पा रहे और इसके कारण मौजूदा कोरोना लहर में बड़ी संख्या में मौत हो गई. कोरोना की पीक के दौरान ही अप्रैल के अंत में केंद्र सरकार ने अपनी वैक्सीनेशन पॉलिसी में बदलाव कर दिया. दिल्ली सरकार वैक्सीन खरीदना चाहती है. हमारे लिए चिंता की बात नहीं है कि हमें इसके लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा, हमने इसके लिए पूरी व्यवस्था भी कर ली लेकिन वैक्सीन नहीं मिल रही है.'

पुख्‍ता तौर पर नहीं कह सकते, तीसरी लहर का असर बच्‍चों पर ज्‍यादा ही होगा : एम्‍स डायरेक्‍टर

पत्र में सिसोदिया ने लिखा, 'लॉकडाउन के समय में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दे सकते थे, लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्यों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही.' उन्होंने आगे लिखा, 'मॉडर्ना और फाइजर सहित कई वैक्सीन कंपनियों से दिल्ली सरकार ने बात की, लेकिन उनका कहना है कि वे सीधे तौर पर भारत सरकार से डील कर रहे हैं. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली सहित कई राज्यों ने ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन लेने की कोशिश की, लेकिन वैक्सीन निर्माताओं का कहना है कि वे भारत सरकार से ही बात कर रहे हैं. वर्तमान समय को देखते हुए हमारी मांग है कि केंद्र सरकार सेंट्रलाइज्ड वैक्सीन प्रोक्योरमेंट एंड एलोकेशन पॉलिसी लेकर आए. वैक्सीन के लिए दिल्ली सरकार कीमत देने को तैयार है.'

Advertisement
Topics mentioned in this article