देश भर में अब तक 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका (Covid-19 vaccine) लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को टीकाकरण के 15वें दिन 2,06,130 लोगों को टीका लगाया गया और टीका लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव के 71 मामले सामने आए. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या (शनिवार शाम सात बजे तक) 37,06,157 है.''
बयान में कहा गया है कि अब तक उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 4,63,793 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है. इसके बाद राजस्थान में 3,26,745 स्वास्थ्य कर्मियों को, कर्नाटक में 3,15,343, मध्य प्रदेश में 2,73,872 और महाराष्ट्र में 2,69,064 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. मंत्रालय ने कहा कि भारत ने न केवल सबसे तेजी से 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया है बल्कि 20 लाख और 30 लाख लोगों को टीका लगाने के मामले में भी देश पहले पायदान पर रहा है.
Video: भारत में 25 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण