103 साल की महिला को लगी कोरोना वैक्सीन, देश में टीका लेने वाली सबसे उम्रदराज महिला : रिपोर्ट

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज करने वाले भारत में अब तक 2.40 करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. जे कमलेश्वरी को बेंगलुरु के अपोलो हॉस्पिटल में कोरोना का टीका दिया गया 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जे कमलेश्वरी को बेंगलुरु के अपोलो हॉस्पिटल में कोरोना का टीका दिया गया 
बेंगलुरु:

भारत में कोरोना वैक्सीन की रफ्तार तेज होने के साथ नित नए कीर्तिमान भी बन रहे हैं. मंगलवार को बेंगलुरु में 103 साल की बुजुर्ग महिला जे कमलेश्वरी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. अब तक के टीकाकरण के अनुसार, वह देश में कोविड-19 वैक्सीन लेने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं. 

बेंगलुरु के अपोलो हॉस्पिटल के हवाले से एएनआई ने यह रिपोर्ट दी.वहीं उत्तर प्रदेश को नोएडा में भी 103 साल के एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. नोएडा में महाबीर प्रसाद माहेश्वरी (Mahabir Prasad Maheshwari ) परिवार के सात अन्य वरिष्ठ नागरिकों के साथ टीकाकरण कराने शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे.

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज करने वाले भारत में अब तक 2.40 करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. देश में अब तक 2 करोड़ 40 लाख 37 हजार 644 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?