देश में कोविड-19 टीकाकरण ने पार किया 15 करोड़ का आंकड़ा

टीकाकरण अभियान के 103वें दिन (28 अप्रैल) 21,93,281 टीके दिए जा चुके है. कुल 12,82,135 लाभार्थियों को 20,944 सत्रों के माध्यम से पहली खुराक और 9,11,146 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देश में कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन की 15 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं....

देश में कोविड-19 (Covid-19) टीके की 15 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सुबह सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक 22,07,065 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 15,00,20,648 खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें 93,67,520 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 61,47,918 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं अग्रिम मोर्चा के 1,23,19,903 कर्मियों को पहली और 66,12,789 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5,14,99,834 लाभार्थियों को पहली और 98,92,380 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं 45 से 60 उम्र के 5,10,24,886 लाभार्थियों को पहली और 31,55,418 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि देश में दिए गए कुल टीकों में से 67.18 प्रतिशत खुराकें महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में दी गई हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 21 लाख से अधिक खुराकें दी गई हैं.
टीकाकरण अभियान के 103वें दिन (28 अप्रैल) 21,93,281 टीके दिए जा चुके है. कुल 12,82,135 लाभार्थियों को 20,944 सत्रों के माध्यम से पहली खुराक और 9,11,146 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई थी.
मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में सामने आए नये मामलों में से 72.20 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं. इन 10 राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं.  भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 3,79,257 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले 1,83,76,524 हो गए हैं.
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 63,309 नये मामले सामने आए। इसके बाद कर्नाटक में 39,407 जबकि केरल में 35,013 नये मामले सामने आए हैं. देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30,84,814 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,06,105 मरीज बढ़े हैं. कुल उपाचाराधीन मरीजों में से 78.26 प्रतिशत मरीज 11 राज्यों में हैं. मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और वर्तमान में 1.11 प्रतिशत है.पिछले 24 घंटों में 3,645 लोगों की मौत हुई. मौत के इन नये मामलों में 78.71 प्रतिशत मौत 10 राज्यों में हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2,69,507 लोग संक्रमण से उबरे हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article