वैक्सीनेशन की नई नीति के बाद 15 दिन में लगीं 7.75 करोड़ वैक्सीन, लेकिन सिर्फ एक दिन ही हासिल हुआ लक्ष्य

Covid Vaccination India : स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए रोजाना 86-87 लाख लोगों को वैक्सीन देने की जरूरत होगी. तीसरी कोरोना लहर को रोकने के लिए भारत में  इस वर्ष दिसंबर तक 130 करोड़ से अधिक आबादी के कम से कम 60 प्रतिशत को टीके की दोनों खुराक लगाने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Corona News India : वैक्सीनेशन में आई तेजी लेकिन अभी भी लक्ष्य से दूर
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (India Covid Vaccination) 21 जून से नई नीति लागू होने के बाद से रफ्तार पकड़ रहा है, लेकिन अभी भी यह अपेक्षित गति से काफी कम है. नई नीति के बाद 15 दिनों में रिकॉर्ड 7.75 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं, जो रोजाना औसतन करीब 51 लाख के करीब है. हालांकि 21 जून को भारत में रिकॉर्ड 86.16 लाख वैक्सीन लगने के बाद एक दिन भी यह आंकड़ा दोबारा छुआ नहीं जा सका है. 4 जुलाई को तो यह आंकड़ा 14.82 लाख के निचले स्तर पर पहुंच गया.

जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए रोजाना 86-87 लाख लोगों को वैक्सीन देने की जरूरत होगी. तीसरी कोरोना लहर को रोकने के लिए भारत में  इस वर्ष दिसंबर तक 130 करोड़ से अधिक आबादी के कम से कम 60 प्रतिशत को टीके की दोनों खुराक लगाने की जरूरत है. इस लिहाज से हर दिन 86 लाख लोगों को टीके की डोज लगानी होगी. रोजाना कोरोना की दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या तो और भी कम है.

गौरतलब है कि भारत में 20 जून तक 28 करोड़ के करीब वैक्सीन लगाई गई थीं. इसमें 20 जून को 30,39,996 खुराक दी गई थीं. इसमें कोविड वैक्सीन की पहली डोज का अनुपात 27.62 लाख औऱ दूसरी डोज महज 2.77 रह गई है. यानी पहली डोज के मुकाबले दूसरी खुराक का अनुपात 90:10 फीसदी का रहा है. नई वैक्सीनेशन नीति के बाद तो इस अनुपात में और कमी आई है. 

21 जून से अब तक भारत में वैक्सीनेशन...
तिथिवैक्सीनेशन
21 जून86,16,373
22 जून54,24,374
23 जून64,89,599
24 जून60,73,912
25 जून61,19,169
26 जून64,25,893
27 जून17,21,268
28 जून52,76,457
29 जून36,51,983
30 जून27,60,345
1 जुलाई42,64,123
2 जुलाई43,99,298
3 जुलाई63,87,849
4 जुलाई14,81,583
5 जुलाई45,82,246
कुल वैक्सीनेशन35,75,53,612



 

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025