Corona Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 73 नए मामले दर्ज हुए

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से 73 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,75,791 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,791 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से 73 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,75,791 हो गई. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज दो लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि आज राज्य के गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया और महासमुंद से एक-एक, कांकेर, रायगढ़, जशपुर, धमतरी और बलरामपुर से दो-दो, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार से तीन-तीन, बालोद से चार, बिलासपुर और बेमेतरा से पांच-पांच, सरगुजा से छह, राजनांदगांव और रायपुर से आठ-आठ तथा दुर्ग से 17 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,791 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,61,102 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 562 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,127 लोगों की मौत हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi IIC में मनाया जाएगा 20वां वार्षिक समारोह, आजादी की थीम पर होगा कार्यक्रम
Topics mentioned in this article