Corona Update: नहीं थम रही महामारी की रफ्तार, कोरोना के 72 प्रतिशत नये मामले 10 राज्यों से

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,62,727 नये मामलों में से 72.42 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
कोरोना के 72 प्रतिशत नये मामले 10 राज्यों से
नई दिल्ली:

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,62,727 नये मामलों में से 72.42 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान भी इन 10 राज्यों की सूची में शामिल हैं. महाराष्ट्र से एक दिन में 46,781 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 43,529 जबकि कर्नाटक में 39,998 नये मामले दर्ज किए गए. भारत में 37,10,525 मरीज उपचाराधीन हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में 4,120 मौत

एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 6,426 मामलों की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. भारत के कुल उपचाराधीन मामलों में 79.67 प्रतिशत मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हरियाणा में हैं. मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है. साथ ही कहा कि पिछले 24 घंटे में 4,120 मौत हुई. मौत के नये मामलों में से 74.30 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 816 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 516 मरीजों ने दम तोड़ दिया. देश में पिछले 24 घंटों में 3,52,181 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,97,34,823 हो गई. स्वस्थ होने वाले नये मरीजों में से 72.90 प्रतिशत भी 10 राज्यों में हैं. 

देश में अब तक 17.72 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं

मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में कुल मिलाकर 17.72 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं. सुबह सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 25,70,537 सत्रों के माध्यम से कुल 17,72,14,256 टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें 96,00,420 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक और 65,70,062 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 1,42,34,793 कर्मियों को पहली और 80,30,007 कर्मियोंको दूसरी खुराक तथा 18-44 आयु वर्ग में 34,80,618 लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है.

Advertisement

इसके अलावा 45 से 60 साल की आयु वर्ग के 5,62,43,308 लाभार्थियों को पहली और 81,58,535 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5,40,99,241 लाभार्थियों को पहली और 1,67,97,272 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक दिए गए टीकों में से महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, केरल और आंध्र प्रदेश में 66.73 प्रतिशत खुराकें दी गई हैं. इसने बताया कि 18-44 साल के आयु वर्ग के 4,31,285 लाभार्थियों को पिछले 24 घंटे में पहली खुराक दी गई और टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 30 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 34,80,618 टीके दिए जा चुके हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटों में कुल 19 लाख खुराकें दी गई

पिछले 24 घंटों में कुल 19 लाख खुराकें दी गई हैं. टीकाकरण अभियान के 117वें दिन (12 मई को) 18,94,991 खुराकें दी गईं. 17,684 सत्रों में, 9,98,409 लाभार्थियों को पहली खुराक और 8,96,582 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र कोविड प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से वैश्विक मदद ले रहा है. कुल मिलाकर, 9,284 ऑक्सीजन सांद्रक, 7,033 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 5,933 वेंटिलेटर/बी पीएपी और करीब 3.44 लाख रेमडेसिविर की शीशीयां सड़क एवं हवाई मार्ग से भेजी गई हैं.

Advertisement

गांवों में फैल रहा कोरोना, बीमारों को नहीं मिल पा रहा सही इलाज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article