दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पड़ रही धीमी, तीन हफ्ते में आज सबसे कम रही संक्रमण दर

दिल्ली में कोरोना के सितम के बीच आज शनिवार को एक अच्छी खबर सामने आई है. राजधानी में आज संक्रमण दर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर रही. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर तीन हफ्ते में सबसे कम घटकर 23.34 फीसदी रही.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमण दर में गिरावट।
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Cases) के सितम के बीच आज शनिवार को एक अच्छी खबर सामने आई है. राजधानी में आज संक्रमण दर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर रही. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर तीन हफ्ते में सबसे कम घटकर 23.34 फीसदी रही. 17 अप्रैल को यहां 24.56 फीसदी संक्रमण दर आंकी गई थी. बीते 24 घण्टे में कोरोना के 17,364 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसकी चपेट में आए 332 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

Read Also: SC ने जेलों में कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- राज्य सरकार पैरोल पर कैदियों को रिहा करें

दिल्ली में 24 घण्टे में कोरोना से हुई 332 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से हुई अब तक मौत का आंकड़ा 19,071 पर पहुंच गया. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 87,907 है और होम आइसोलेशन में 49,865 मरीजों का इलाज चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर की बात करें तो यह घटकर 6.71 फीसदी हो गई है. वहीं इस बीमारी को मात देने यानी रिकवरी दर 91.83 फीसदी हो गई है.

24 घण्टे में सामने आए 17,364 कोरोना केस के साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 13,10,231 पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ 24 घण्टे में 20,160 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं, बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 12,03,253 हो गया है. 24 घण्टे में कुल 74,384 (RTPCR टेस्ट 62,921 एंटीजन 11,463) टेस्ट हुए, अब तक कुल टेस्ट कराने वालों की संख्या 1,77,51,509 है.

Advertisement

Read Also: पीएम मोदी ने 4 राज्यों के CM से जाना कोरोना की स्थिति का हाल, उद्धव सरकार के प्रयासों को सराहा

Advertisement

कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 51 हजार के पार पहुंच गया है. हॉट स्पॉट्स की संख्या 51,338 हो गई है. राजधानी में कोरोना डेथ रेट- 1.46 फीसदी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News
Topics mentioned in this article