तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोरोना पॉजिटिविटी दर एक महीने में साढ़े तीन गुना बढ़ी

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 हफ्तों में कोरोना से पॉजिटिविटी दर (Corona Positivity Rate) साढ़े तीन गुना बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का कुल आंकड़ा 1.69 लाख हो चुका है
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 हफ्तों में कोरोना से पॉजिटिविटी दर (Corona Positivity Rate) साढ़े तीन गुना बढ़ गई है. पॉजिट‍िविटी दर अर्थात जितने भी टेस्ट हो रहे हैं उनमें से कितने पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, उसे कहा जाता है. देश में कोरोना के मामलों के सारे रिकॉर्ड रविवार को टूट गए और पिछले 24 घंटे में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 1.33 करोड़ हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 839 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा 1.69 लाख हो गया.

रविवार को लगातार पांचवें दिन देश में एक लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आए. एक दिन पहले की तुलना में रिववार को 5 फीसदी ज्यादा मामले आए. शनिवार को 1,45,384 मामले दर्ज किए गए थे.

कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, लगातार 5वें दिन नए केस 1 लाख पार

Featured Video Of The Day
Holi Juma Controversy: जुमे की नमाज के बीच संभल में हिंदू कैसे मना रहे होली? | Sambhal | UP News
Topics mentioned in this article