दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76% हुआ, पिछले 24 घंटे में 12,481 नए मामले

पिछले 24 घंटे के 12,481 केस को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कुल 13,48,699 मामले सामने आ चुके हैं.पिछले 24 घंटे में मरीज 13,583 ठीक हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,481 नए मामले आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में कोरोना के हालात में पिछले कुछ दिनों में सुधार आया है और नए केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76% हो गया है जो 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है. अच्‍छी खबर है यह है कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधा हुआ  है.देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 12481 नए मामले सामने आए हैं. 12 अप्रैल के बाद यह एक दिन में कोरोना के नए केसों की सबसे कम संख्‍या है.पिछले 24 घंटों में 347 मरीजों की मौत हुई. दिल्‍ली में इस समय रिकवरी रेट 92.3% है जबकि एक्टिव मरीज़ 6.21% हैं. डेथ रेट- 1.48% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 17.76% है.

हरियाणा के कई गांव कोराना से बुरी तरह प्रभावित, रोहतक जिले के टिटौली में 77 एक्टिव केस

पिछले 24 घंटे के 12,481 केस को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कुल 13,48,699 मामले सामने आ चुके हैं.पिछले 24 घंटे में मरीज 13,583 ठीक हुए हैं. इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल ठीक हुए 12,44,880 मरीज रिकवर हो चुके हैं. देश की राजधानी में अब तक 20,010लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण गई है. राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्‍या 83,809 है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्‍ली में इस अवधि में 70,276 टेस्‍ट हुए, इस तरह अब तक कुल 1,79,49,571 टेस्‍ट हो चुके हैं.

Advertisement

कोविड-19 के इलाज में Ivermectin दवा के इस्तेमाल को लेकर WHO ने दी फिर चेतावनी

भारत में भी कोरोनावायरस की दूसरी लहर थोड़ी थमती नजर आ रही है लेकिन अभी भी तीन लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं. 4 लाख के पार पहुंच चुके रोजाना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामले अब गिरकर 3.29 लाख के आंकड़ों के पास आ गए हैं. मंगलवार यानी 11 मई की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,29,942 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,876 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement

कोविड-19: कैसे पहनें सही और सुरक्ष‍ित तरीके से मास्क, जानें..

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?