Delhi Corona case Update: राजधानी दिल्ली सहित देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. दिल्ली के कोरोना के आंकड़े तो उत्साह बढ़ाने वाले हैं, यहां कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate) घटते हुए 0.37 फीसदी पर आ गई है. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों का प्रतिशत भी 0.32 फीसदी है जो अब तक की न्यूनतम है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 266 केस (New corona cases In delhi) आए जबकि इसी दौरान 319 मरीज ठीक भी हए. बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना इनफेक्शन के कारण सात लोगों की मौत हुई है. कोरोना रिकवरी दर (Corona Recovery rate) 97.97 फीसदी है, यह अब तक की सबसे बड़ी दर है.
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को कोविड टीकों के सुरक्षित और प्रभावी होने का दिया आश्वासन
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या गिरते हुए 2060 तक पहुंच गई है, इसमें होम आइसोलेशन में 825 मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 71,850 टेस्ट हुए, इसके साथ ही अब तक कोरोना के कुल टेस्ट को दिल्ली का आंकड़ा 1,02,12,593 पहुंच गया है. कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी है जबकि कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 1836 है. राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 10, 789 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कुल 6,33,542 कोरोना केस दर्ज हुए हैं जिसमें से 6,20,693 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या केवल 2060 है.
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगेगा टीका : सूत्र
देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,25,428 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 14,545 नए मामले सामने आए हैं.पिछले 24 घंटों में 18,002 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 163 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,02,83,708 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,032 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,88,688 एक्टिव केस हैं.
क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग