उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 31 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है. इसके अलावा प्रयागराज में नौ और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मृत्यु हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हुई है (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस अवधि में संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डी. एस. नेगी ने रविवार को यहां बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 15,353 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक दिन संक्रमित हुए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. सबसे ज्यादा 4,444 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं.''

व्यापारी संगठन ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, लॉकडाउन के विकल्प अपनाने का आग्रह

इसके अलावा वाराणसी में 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर नगर में 881, गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, बलिया में 222, बांदा और बरेली में 221, गौतम बुद्ध नगर में 219 और रायबरेली में 210 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 31 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है. इसके अलावा प्रयागराज में नौ और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य में इस वक्त 71,241 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,03,780 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 3,67,61,069 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में शुरू से लेकर अब तक कुल 6,92,015 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं.

Video: रेमडेसिविर दवा की देश में भारी किल्लत, सरकार ने निर्यात पर लगाई रोक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए
Topics mentioned in this article