दिल्ली में भले ही कोरोना के केस दो माह के निचले स्तर पर आ गए हों, लेकिन केजरीवाल सरकार लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सरकार ने अभी कोरोना को लेकर कोई ढिलाई बरतने के संकेत नहीं दिए हैं.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को पहला लॉकडाउन लगाया था, जिसे कई बार बढ़ाया गया और आखिर बार 16 मई को लॉकडाउन बढाने की घोषणा की गई थी. केजरीवाल ने शनिवार को ऑनलाइन प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 2200 मामले आए और संक्रमण दर भी घटकर 3.5 फीसदी रह गई है.
केजरीवाल ने कहा कि लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना वायरस का खतरा टल गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें हरसंभव कदम उठाना होगा. सूत्रों का कहना है कि दूसरी लहर काफी घातक है और काफी कम संभावना है कि लॉकडाउन में ढील दी जाएगी. इस बात की काफी संभावना है कि सरकार एक हफ्ते और लॉकडाउन की घोषणा करेगी.