देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.14 लाख नए मामले, दो महीने में सबसे कम

संक्रमण दर 5.62 फीसदी पर है. लगातार 13वें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख के पार पहुंच गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 लाख से नीचे आई (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
24 घंटे में 1,14,460 नए मामले सामने आए
संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख के पार
14,77,799 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. यही नहीं, कोविड-19 से होने वाली मौतों में भी पहले की तुलना में गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1,14,460 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीनों में सबसे कम है. इससे पहले, सात अप्रैल को 1,15,736 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, बीते 24 घंटों में 2677 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है.

नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख के पार (2,88,09,339) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,46,759 मरीज घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी खासी है, जिसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. देश में फिलहाल  14,77,799 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,89,232 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक करीब 2 करोड़ 70 लाख लोग (2,69,84,781) कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. संक्रमण दर 5.62 फीसदी पर है, लगातार 13वें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. 

Advertisement

टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 33,53,539 खुराक दी गई है जबकि अब तक  कुल 23,13,22,417 डोज लगाई  जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 20,36,311 कोरोना टेस्ट हुए हैं.

Advertisement

वीडियो: केंद्र ने अब राज्यों से ग्राम वार कोरोना संक्रमण के आंकड़े देने के लिए कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article