भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,070 नए मामले सामने आए, 491 की मौत

Coronavirus Latest Updates : देशभर में फिलहाल 4,06,822 एक्टिव मामले हैं. देश में 1.27 फीसदी एक्टिव केस हैं. देशभर में रिकवरी की औसत दर फिलहाल 97.39 फीसदी दर्ज की गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी से नीचे बरकरार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Coronavirus Latest Updates in India : अब तक देशभर में कुल 3 करोड़,10 लाख, 99 हजार, 771 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus)  संक्रमण के 39,070 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,19,34,455 हो गया है. पिछले 24 घंटों में 43,910  मरीज कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल  3 करोड़,10 लाख, 99 हजार, 771 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 491 लोगों की मौत भी हुई है,

देशभर में फिलहाल 4,06,822 एक्टिव मामले हैं. देश में 1.27 फीसदी एक्टिव केस हैं. देशभर में रिकवरी की औसत दर फिलहाल 97.39 फीसदी दर्ज की गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह दर 2.38 फीसदी है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 13 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बनी हुई है. फिलहाल यह 2.27 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले, संक्रमण दर 0.1 फीसदी

देशभर में अबतक कुल कोविड-19 के 48 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है. कोरोनावायरस  महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 50.68 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. इनमें से कुछ डबल डोज तो कुछ सिंगल डोज के रूप में खपत हुई हैं. 

दुनियाभर में कोरोना वायरस के 20 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 42.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी अब तक 3.19 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. देशभर में कोविड से मरने वालों की आंकड़ा भी 4.27 लाख को पार कर चुका है. देश में कुल 3,10,99,771 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Terrorists पर कार्रवाई जारी, अब तक 10 आतंकियों के घर धमाकों में उड़ाए गए