देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए मामले, रिकवरी रेट भी बेहतर

कोविड-19 के कुल एक्टिव केस अब कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. भारत में कोरोना सक्रिय मरीज 3,53, 398 रह गए हैं, जो 152 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.57 फीसदी पहुंच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Corona Cases In India : भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव कायम
नई दिल्ली:

भारत में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,948 नए मामले (Corona Cases Today) सामने आए, जो कि शनिवार के मुकाबले दस फीसदी के करीब कम हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 403 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बुलेटिन में ये जानकारी दी. कोविड-19 के कुल एक्टिव केस (Corona Active Cases) अब कुल मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. भारत में कोरोना सक्रिय मरीज 3,53, 398 रह गए हैं, जो 152 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) बढ़कर 97.57 फीसदी पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,16, 36, 469 तक पहुंच गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी है और पिछले करीब दो माह से 3 फीसदी से कम है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.95 फीसदी है ,जो पिछले 27 दिनों से तीन फीसदी से कम है. देश में अब तक 50.62 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. जबकि देश में कोरोना का कुल टीकाकरण ( Nationwide Vaccination Drive)  58.14  करोड़ वैक्सीन डोज तक पहुंच चुका है.  

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?