सहकारी संस्थाए सरकारी ई-मार्केटप्लेस से खरीदारी कर सकेंगी, कैबिनेट ने दी मंजूरी 

एक जून (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet) ने बुधवार को सरकारी ऑनलाइन खरीद बाजार (Government E-Marketplace) का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मौजूदा व्यवस्था में जीईएम पर पंजीकृत वस्तुएं और सेवाएं निजी क्षेत्र के खरीदारों के लिये उपलब्ध नहीं हैं. 
नई दिल्ली:

एक जून (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet) ने बुधवार को सरकारी ऑनलाइन खरीद बाजार (Government E-Marketplace) का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दे दी. इसके तहत सहकारी संस्थाओं को जीईएम पोर्टल से खरीद की अनुमति दी गयी है. फिलहाल खरीदार के रूप में सहकारी समितियों का पंजीकरण जीईएम पोर्टल पर नहीं होता है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा इस कदम से 8.54 लाख पंजीकृत सहकारी संस्थाओं और उनके 27 करोड़ सदस्य जीईएम पोर्टल से प्रतिस्पर्धी दरों पर उत्पाद खरीद सकेंगे.

मौजूदा व्यवस्था के तहत जीईएम पोर्टल पर पंजीकृत वस्तुएं और सेवाएं निजी क्षेत्र के खरीदारों के लिये उपलब्ध नहीं हैं. जबकि आपूर्तिकर्ता सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों से हो सकते हैं. वाणिज्य मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल की शुरुआत नौ अगस्त, 2016 को की. इसका उद्देश्य सरकार के स्तर पर खरीद के लिये खुला और पारदर्शी मंच उपलब्ध कराना है.

इसे भी पढ़ें :  अगले वित्त वर्ष में सरकारी GeM पोर्टल से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की खरीद होने की उम्मीद

Advertisement

बजट 2020-21 : ज्वेलरी कारोबारियों ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने की लगाई गुहार

गीतांजलि ग्रुप को 5280 करोड़ के लोन मामले में PNB के एमडी सुनिल मेहता से आज SFIO करेगी पूछताछ

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
World Toilet Day: Harpic School Sanitation Program के साथ शिक्षा और रोचक बातें