महाराष्ट्र में मराठी बोलने को लेकर विवाद लगातार जारी है. जगह-जगह एमएनएस कार्यकर्ताओं की तरफ से गैर मराठी भाषा के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. अब सरकारी दफ्तरों में भी मराठी भाषा को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. हिंदी-मराठी विवाद के बीच नवी मुंबई से एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह वीडियो नवी मुंबई महानगरपालिका के जन्म-मृत्यु पंजीकरण विभाग का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाओं के साथ मौजूद एक युवक और विभाग का कर्मचारी मराठी भाषा को लेकर बहस कर रहे हैं. युवक कर्मचारी से सवाल करता है कि क्या मराठी का जीआर आ गया है? ये बेकार की राजनीति बंद करो.क्या मुझे मराठी बोलने के लिए इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मैं मुसलमान हूं?
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज़ हो गई है. इस वीडियो को लेकर अब एक बार फिर सरकारी दफ्तरों में भाषा नीति और कर्मचारियों के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-: सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा...चीन और सेना पर बयान को लेकर राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त