दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए डॉक्टरों की सलाह पर जयपुर शिफ्ट होंगी सोनिया गांधी

मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में है, जबकि जयपुर का आंकड़ा 72 था, जो 'मध्यम' श्रेणी में है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनिया गांधी सांस संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्थाई तौर पर जयपुर शिफ्ट हो रही हैं. वह जयपुर में तब तक रहेंगी, जब तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता नहीं सुधर जाती. सोनिया गांधी सांस संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि अस्थाई तौर पर ऐसी जगह शिफ्ट हो जाएं, जहां की हवा की गुणवत्ता बेहतर हो.

मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में है, जबकि जयपुर का आंकड़ा 72 था, जो 'मध्यम' श्रेणी में है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो कि अभी विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं, वह मंगलवार को रात में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.

सितंबर महीने में सोनिया गांधी को बुखार के लक्षण दिखने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें जनवरी महीने में भी सांस संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष को दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए दूसरे शहर में जाना पड़ा हो. 2020 की सर्दियों में, सोनिया गांधी डॉक्टरों की सलाह पर गोवा गई थीं.

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Muzaffarpur में पानी में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
Topics mentioned in this article