इंडिया गठबंधन में अपनी ही सहयोगियों के निशाने पर कांग्रेस! तेजस्‍वी बोले - सर्वसम्मति से चुना जाएगा नेता

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शहर के एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा, 'इंडिया गठबंधन ने इस मामले पर विचार नहीं किया है और सभी पक्षों के साथ चर्चा होनी है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोलकाता:

महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी है. इसके बाद से ही पार्टी अपने सहयोगियों के निशाने पर है. समाजवादी पार्टी पहले से ही कांग्रेस पर हमलावर है, अब राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान ने हलचल मचा दी है. यादव ने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समेत कोई भी वरिष्ठ नेता ‘इंडिया' गठबंधन (India Alliance) का नेतृत्व कर सकता है, इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि फैसला सर्वसम्मति से लिया जाना चाहिए.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने शहर के एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा, 'इंडिया गठबंधन ने इस मामले पर विचार नहीं किया है और सभी पक्षों के साथ चर्चा होनी है.'

गठबंधन में भाजपा विरोधी कई नेता : तेजस्‍वी 

उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी गठबंधन करेंगी, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि गठबंधन में भाजपा विरोधी कई वरिष्ठ नेता हैं, ऐसे में नेता चुनने के बारे में बैठकर बात करनी चाहिए और सामूहिक रूप से फैसला लेना चाहिए.

Advertisement

नेता और भविष्‍य के रोडमैप पर बात होगी : तेजस्‍वी 

यादव से पूछा गया कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गठबंधन का नेतृत्व करें, तो क्या उसमें शामिल प्रमुख दल राजद समर्थन के लिए तैयार है, इसपर उन्होंने कहा, “हमने अब तक भविष्य के नेतृत्व के मुद्दे पर सामूहिक रूप से कोई निर्णय नहीं लिया, लेकिन जब नेता और भविष्य के रोडमैप पर बात होगी, तो सर्वसम्मति से इस बारे में कोई भी फैसला लिया जाएगा.”
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India
Topics mentioned in this article